raksha bandhan

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आया माइक्रोमैक्स का धांसू स्मार्ट फोन कैनवास ब्लेज 4 जी प्लस, ये हैं फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Micromax Micromax Mobile
, शनिवार, 14 नवंबर 2015 (16:37 IST)
माइक्रोमैक्स ने कैनवास ब्लेज 4जी का अपग्रेड वर्जन अपनी वेबसाइट पर लांच किया है। कैनवास ब्लेज 4जी प्लस नाम के इस स्मार्ट फोन की कीमत की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन की कीमत 5,000 रुपए हो सकती है। 
बेहतरीन फीचर्स : माइक्रोमैक्स कैनवस ब्लेज 4जी प्लस को कैट. 4 एलटीई सपोर्ट के साथ पेश किया गया है जहां यह 150 एमबीपीएस की गति से डाटा ट्रांसफर कर सकता है।  कंपनी का दावा है कि इस फोन में बेहतर 4जी कनेक्टिविटी मिलेगी।  माइक्रोमैक्स कैनवास ब्लेज 4जी प्लस को ड्यूल सिम के साथ पेश किया गया है, वहीं फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी सपोर्ट भी है।
 
 
फोन में 1गीगाहर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स कैनवास ब्लेज 4जी प्सल की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। इसमें 32जीबी तक के कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। 
 
कैनवस ब्लेज 4जी प्लस में 8-मेगापिक्सल का मे बैक कैमरा और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 4.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन आईपीएस तकनीक से लैस है। फोन में 1,750 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi