Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें motorola edge 60 fusion

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (17:24 IST)
Motorola ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन motorola edge 60 fusion लॉन्च किया है। कम कीमत में स्मार्टफोन में धांसू फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा भी है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर से पावर्ड है। motorola edge 60 fusion को तीन रंगों पैनटोन स्लिपस्ट्रीम, पैनटोन जेफायर और पैनटोन अमेजोनाइट कलर्स में लाया गया है।
इसके 8GB + 256GB मॉडल के दाम 22,999 रुपए हैं। फोन के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 24999 रुपए है। इस फोन की सेल 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन में मोटो जेस्चर और AI की क्षमता मिलेगी। इस स्मार्टफोन की बॉडी मजबूत MIL-810H मिलिट्री ग्रेड वाली है और इसे पानी और धूल से बचाने के लिए IP69 सर्टिफाइड बनाया गया है। वहीं वॉटर टच 3.0 फीचर के साथ स्क्रीन को गीले हाथों से भी टच किया जा सकता है।
 
कैसा है स्मार्टफोन का डिस्प्ले 
motorola edge 60 fusion में 6.7 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 2712 x 1220 पिक्‍सल्‍स है। यह एक OLED डिस्‍प्‍ले है। HDR10+ और 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट डिस्‍प्‍ले में मिलता है। डिस्‍प्‍ले में कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 7आई का प्रोटेक्‍शन दिया गया है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। 
webdunia
motorola edge 60 fusion में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 256 जीबी तक मिलता है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड लगाकर और बढ़ाया जा सकता है। नया मोटोरोला फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम स्‍लॉट दिया गया है। एसडी कार्ड का स्‍लॉट अलग से मिलता है। यह मोबाइल 3 साल की एंड्रॉएड OS और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लाया जा रहा है।  motorola edge 60 fusion में 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,500एमएएच की बैटरी दी गई है। 
 
स्मार्टफोन में कैसा है कैमरा 
फोटोग्राफी के लिए एज 60 फ्यूजन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट से लैस 50MP LYT 700C मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 13MP अल्ट्रा वाइड + माइक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- विशेष समुदाय की जमीन पर सरकार की नजर