Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोकिया का नया एन-1 एंड्रॉयड टैबलेट, जानिए क्या है खास...

Advertiesment
हमें फॉलो करें N1 Android tablet
, बुधवार, 19 नवंबर 2014 (11:49 IST)
नई दिल्ली/ एसपू। अपना हैंडसेट और सेवा कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को बेचने के एक साल के भीतर नोकिया ने ताइवान की कंपनी फाक्सकॉन के साथ मिलकर नया टैबलेट एन-1 पेश कर फिर से मोबाइल उपकरण खंड में कदम रखा है।
नोकिया ने इस साल अप्रैल में अपना उपकरण कारोबार माइक्रोसॉफ्ट को 7.2 अरब डॉलर में बेच दिया था। उसके बाद पेश नोकिया का यह पहला टैबलेट एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म लॉलीपॉप पर आधारित है।
 
 
अगले पन्ने पर... जानिए क्या है इसके दाम... 

नोकिया का एन-1 टैबलेट चीन में 2015 की पहली तिमाही से 15390 रुपए में उपलब्ध होगा। इसमें कर शामिल नहीं है। उसके बाद इसे धीरे-धीरे अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा।
 
नोकिया टेक्नोलॉजीज के प्रमुख (उत्पाद) सेबेस्टियन नाईस्ट्राम ने एक बयान में कहा कि हम एन-1 एंड्रॉयड टैबलेट के साथ नोकिया ब्रांड को उपभोक्ता के लिए दोबारा लाकर खुश हैं और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को आसान बनाने में सहयोग करेंगे। 
 
एपल आइफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन इंजीनियरिंग, बिक्री और ग्राहक सेवा से लेकर पूरे कारोबार के लिए जिम्मेदार होगी। इसमें देनदारी और वारंटी लागत शामिल है। (भाषा) 
चित्र सौजन्य: ट्विटर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi