Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया 215 सस्ता इंटरनेट फोन, दमदार फीचर्स

हमें फॉलो करें नोकिया 215 सस्ता इंटरनेट फोन, दमदार फीचर्स
नोकिया ने भारत में शानदार इंटरनेट फोन लांच किया है। नोकिया 215 के इस फोन में आप सोशल मीडिया का प्रयोग कर सकते हैं।

फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले और 0.3 मेगापिक्सल का फिक्स्ट फोकस कैमरा लगा हुआ है। 78.4 ग्राम वजनी इस फोन की हाइट 116 एमएम और 50 एमएम विट्‍थ। यह 12.9 एमएम थिक है।
अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत...

इस फोन में 8 एमबी की रैम और 32 जीबी तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। इस फोन से आप फेसबुक, मैसेंजर, ट्‍विटर, बिंग सर्च और एमएसएन वेदर और ओपेरा मिनी ब्राउजर है।
webdunia

इसमें 1100 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार यह 21 दिन का स्टैंडबाय और 20 घंटे का टॉक टाइम 2 जी नेटवर्क पर दे सकता है। इसमें इंटरफेस फीचर और वाइब्रेटिंग अलर्ट जैसे फीचर्स भी हैं। यह ब्लूटूथ ओडियो भी सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत करीब 2149 रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi