अगर आप सस्ते इंटरनेट फोन खरीदना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट नोकिया ने आपके लिए शानदार स्मार्ट फोन पेश किए हैं। अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो शायद आपको यकीन नहीं होगा।
इन फोन की कीमत करीब 1838 रुपए है। नोकिया 215 और नोकिया 215 ड्यूल सिम। खबरों की मानें तो अभी इस फोन को भारत में आने में समय लग सकता है।
अगले पन्ने पर, क्या हैं इसके खास फीचर्स...
इस फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए 240x320 पिक्सल की एलसीडी डिस्प्ले वाली स्क्रीन है। इसके मेमोरी माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। 1100 एमएएच रिमूवेबल बैटरी है।
कंपनी के अनुसार नोकिया 215 का 29 दिन स्टैंड बाय टाइम और 20 हावर्स का टॉक टाइम 2जी नेटवर्क पर है, जबकि नोकिया 215 ड्यूल सिम में 21 दिन का स्टैंड बाय टाइम मौर 20 घंटे का टॉक टाइम टूजी नेटवर्क पर है।
दोनों स्मार्ट फोन्स में 0.3 मेगापिक्सल का फिकस्ड फोकस कैमरा और यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें ब्लूटूथ 3.0, जीपीआरएस और माइक्रो यूएसबी है। दोनों फोन्स में ओपेरा मीनी ब्रॉउजर है और बिंग सर्च है। फोन में टार्च लाइट और स्टीरियो एफएम है। फोन ब्राइट, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध है।