नोकिया ने भारतीय अपने फोन 3310 को लांच कर दिया है। एक समय नोकिया का यह फोन यूजर्स की पसंद हुआ करता था। नोकिया इस फोन से भारतीय बाजार में फिर अपनी जड़ें जमाने की कोशिश करेगा। 4 जी और स्मार्ट फोन के इस दौर में नोकिया का यह कदम उसके लिए कितना फायदा उसे मिलता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस फोन को जब मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था तो इसके लुक ने खासी चर्चा बटोरी थी।
नोकिया ने गुरुवार से इसकी बिक्री शुरू कर दी है। नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD Global ने इसे भारत में लांच किया है। अगर स्मार्ट फोन के इस दौर में नोकिया इस फोन से भारतीय बाजार में वापसी कर पाता है तो यह उसकी बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा सकती है। यह फीचर फोन सभी भारतीय बाजारों के स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोकिया ने 1996 में पहला मोबाइल फोन लांच किया था। 3310 के कारण नोकिया को 9 बार भारत का सबसे पॉवरफुल ब्रांड माना गया था।
3310 के फीचर्स पर एक नजर
इसके सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म की बात करें तो यह नोकिया सीरीज 30+ है। फोन का डायमेंशन 115.6x5.0x21.8 एमएम है। इसका वजन बैटरी को लगाकर महज 79.6 ग्राम है, फोन में एक 2.4-इंच की कर्व्ड विंडो कलर QVGA 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको माइक्रो यूएसबी, 3.5एमएम ऑडियो-वीडियो कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक एलईडी टॉर्च भी मौजूद है।
-
डुअल सिम सपोर्ट
-
स्टैंडबाइ टाइम 1 महीने का
-
माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
-
2G इंटरनेट ऐक्सेस
-
ब्लूटूथ 3.0
-
2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले
-
रेजलूशन 240 x320 पिक्सल्स
-
नोकिया सीरिज 30+OS पर रन करता है
-
इंटरनल स्टोरेज 16 एमबी
-
32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाने की सुविधा
-
2 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
-
फोन में एफएम रेडियो
-
1200 एमएएच बैटरी
फोन की कीमत : इस बार नोकिया ने 3310 को चार रंगों में लांच किया है। 3310 की कीमत भी 3310 रुपए रखी गई है। इस बार नोकिया 3310 ज्यादा फीचर्स के साथ लांच किया गया है।