Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7000 से कम कीमत में Nokia C12 Pro को किया लॉन्च, जानें क्या है खास

हमें फॉलो करें 7000 से कम कीमत में Nokia C12 Pro को किया लॉन्च, जानें क्या है खास
, मंगलवार, 27 जून 2023 (17:28 IST)
Nokia C12 Pro specifications and features in hindi : Nokia C12 Pro को कंपनी ने पर्पल कलर में लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को मार्च में लॉन्च कर चुकी है। इस फोन की खूबी यह है कि एंट्री लेवल एंड्रॉइड फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपए है। जानते हैं क्या हैं फोन के फीचर्स। 
Nokia C12 Pro Specs
फीचर्स की बात की जाए तो Nokia C12 Pro में 6.3 इंच HD+ डिस्प्ले है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ड्यूड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आने वाला ये डिवाइस 28nm Unisoc SC9863A1 चिपसेट पर काम करता है। ये फोन Android 12 Go वर्जन पर आधारित है। Nokia C12 Pro अब पर्पल कलर में भी खरीदा जा सकेगा।
 
1 साल की गारंटी : नोकिया सी12 प्रो को एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि वो कम से कम 2 साल के नियमित सुरक्षा अपडेट की गारंटी देंगे। जबकि, एंड्रॉइड अपडेट के लिए किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं है। इसके अलावा फोन के लिए 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जाती है।
 
कैसा है कैमरा : मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में ब्लूटूथ 5.2, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, जीएनएसएस, सिंगल-बैंड वाईफाई, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। Edited By : Sudhir Sharma


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में ऑनर किलिंग, प्रेमी से विवाह करने वाली युवती की रिश्तेदार ने कर दी हत्या