Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया एक बार फिर बाजार में, 3310 को किया लॉन्च

हमें फॉलो करें नोकिया एक बार फिर बाजार में, 3310 को किया लॉन्च
, सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (08:45 IST)
बार्सिलोना। अपने समय का सबसे बेहतरीन फीचर फोन माना जाने वाला नोकिया 3310 फिर लौट आया है लेकिन इस बार इसका अंदाज कुछ अलग है। नोकिया ने रविवार को बार्सिलोना में 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' के दौरान तीन एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ इस बेहद लोकप्रिय रहे फोन को दोबारा लॉन्च किया।
इस फोन के रीलॉन्च में सबसे खास बात है कि कंपनी ने इसमें इसका ट्रेडिशनल स्नेक गेम दिया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। नया फोन पुराने 3310 की तुलना में काफी कुछ अलग है लेकिन दिखने में बेहतर है।
 
लाल, पीले, ग्रे और गहरे नीले रंग में उपलब्ध होने वाले नोकिया 3310 में 2 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लेश के साथ लगा है। फोन की 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले है। इसमें 16 एमबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे मेमोरी कॉर्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 1200 एमएच की बैटरी है।
 
नए नोकिया फोन की कीमत 49 यूरो (करीब 3500 रुपये) है। इस फोन के साथ कंपनी ने नोकिया-3, नोकिया-5 और नोकिया-6 को लांच किया है। नोकिया 3310 को पहले कंपनी ने वर्ष 2000 में उतारा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी से बोले अखिलेश, बिजली नहीं आ रही तो तार पकड़कर दिखाएं...