Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आ रहा है OnePlus 5, रहेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

हमें फॉलो करें आ रहा है OnePlus 5, रहेंगे ये बेहतरीन फीचर्स
, बुधवार, 7 जून 2017 (20:45 IST)
वन प्लस 5 के ड्‍यूल कैमरा फोन को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही थीं। खबरों के मुताबिक यह फोन 20 जून को लांच होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा होगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हो सकता है। इसमें 5.5 इंच की क्यूएचडी डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। इसमें भी गैलेक्सी एस7 ऐज के समान डुअल कर्व्ड ऐज डिसप्ले उपलब्ध होगा। फोन में 3डी स्ट्रीमिंग वीडियो तकनीक का उपयोग हो सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर पेश हो सकता है। इसमें बेस स्टोरेज मॉडल 64 जीबी का हो सकता है और साथ में 128 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी ऑप्शन हो सकता है। 
 
फ्रंट ड्यूल कैमरा :  टेक वेबसाइट्‍स के मुताबिक वनप्लस 5 के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप में दोनों लैंस दाएं-बाएं लगे होंगे न कि ऊपर-नीचे। एक अन्य लीक में कैमरा सैंपल लीक हुए हैं, इसके मुताबिक ड्यूल बैक कैमरा सेटअप में मोनोक्रोम सेंसर भी प्रयोग होगा। 
 
यह हो सकती है कीमत : अगर फोन की कीमत की बात करें तो इसकी पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक इस फोन की कीमत 35 हजार से अधिक रह सकती है। वन प्लस 5 आईपी68 सर्टिफाइड हो सकता है जो कि ​इसे पानी व डस्टप्रूफ बनाता है। इस स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। यह स्मार्टफोन 6जीबी और 8जीबी दो रैम वेरियंट में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस 5 में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जिसमें क्विक चार्ज के लिए डैश चार्ज सपोर्ट उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में आइरिस स्कैनर और रेटिना ​स्कैनर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदसौर की घटना पर चुप्पी साधे हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस