Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए ओप्पो के स्मार्ट फोन की खास बातें...

हमें फॉलो करें जानिए ओप्पो के स्मार्ट फोन की खास बातें...
, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2014 (15:41 IST)
ओप्‍पो' पहली ऐसी फोन निर्माता कंपनी है, जिसने अपने मोबाइल फोन्‍स में रोटेटिंग या घूमने वाले कैमरे को पेश किया था। इस तरह के कैमरे के चलते अब फ्रंट और बैक पर दो अलग-अलग कैमरे की आवश्‍यकता नहीं होती।

इसके बाद चाइना आधारित प्रीमियम डिवाइस मेकर इस कंपनी ने अब इस एक्‍सपेरीमेंट को अगले लेवल तक ले जाने का प्रयास किया है। अपने N3 स्‍मार्टफोन में कंपनी ने मोटोराइज्‍ड स्‍वाइवल कैमरा पेश किया है। इसका मतलब यह है कि सेल्‍फी लेने के दौरान आपको कैमरा अपनी ओर घुमाना नहीं पड़ेगा बल्‍कि यह खुद ही सेंस करके रोटेट हो जाएगा। इस स्‍मार्टफोन की डिजाइन भी काफी प्रीमियम है और इसके साथ और भी कई अन्‍य फीचर दिए गए हैं।  'ओप्‍पो N3' अपने पुराने वर्जन N1 का ही रिडिफाइंड वर्जन है। इसका नया डिजाइन इसे हाथ में और भी अधिक कंफरटेबल बनाता है। इसकी डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन 5.5-इंच की है।
अगले पन्ने पर, प्रिंगर प्रिंट कर सकते हैं सेव...

इस 5.5-इंच फुल HD डिस्‍प्‍ले के अलावा फ्रंट में तीन टच बटन हैं। डिस्‍प्‍ले के ठीक उपर कैमरा स्‍वाइवल है। यह एक 16MP का जबरदस्‍त कैमरा है, जो 206 डिग्री तक घूमने की क्षमता रखता है। फोन की बची हुई बॉडी मैट फिनिश में बनी हुई है।

webdunia
कैमरा के लैंस में 1/2.3" सेंसर, f2/2 ऐपर्चर और 1.34 माइक्रोन्‍स पिक्‍सल साइज है। यह 30एफपीएस की 4 हजार वीडियो, 60 एफपीएस की 1080 वीडियो और 120 एफपीएस की 720 वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

फोन के बाईं साइड सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की ट्रे मौजूद है। खास बात यह है कि इस फोन में नैनो और माइक्रो सिम कार्ड दोनों ही उपयोग किए जा सकते हैं। इस साइड में नीचे यूएसबी पोर्ट भी है। फोन में प्राइवेसी के लिए आप किन्‍हीं पांच तरह के फिंगर प्रिंट्स को सेव कर सकते हैं या इसे दूसरों द्वारा इसके टच को एक्‍सेस करने के लिए इसे गेस्‍ट मोड में भी रख सकते हैं।

फोन प्रोसेसर पॉवरफुल है, जो 2.3GHz क्‍वालकोम स्‍नैपड्रेगन 801 का है। इसमें 2GB RAM और एड्रेनो 330 GPU है. फोन में 3000mAh बैटरी है। इसकी स्‍टोरेज 32GB की है। इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्‍लॉट भी मौजूद है।
अगले पन्ने पर, पांच मिनट में दो घंटे की बैटरी चार्ज...

ओप्‍पो N3 नवीनतम् VOOC फास्‍ट-चार्जिंग टेक्‍नोलॉजी से लैस है। इस टेक्‍नोलॉजी की मदद से यह परंपरागत चार्जिंग के मुकाबले चार गुना अधिक तेजी से चार्ज हो पाएगा। महज पांच मिनट चार्ज करने पर ही फोन में तकरीबन दो घंटे कॉल करने के लिए बैटरी चार्ज हो जाएगी।

webdunia
ओप्‍पो N3 दिसंबर माह तक भारत में उपलब्‍ध हो जाएगा। ग्‍लोबल मार्केट में फिलहाल इसकी कीमत $649 निर्धारित की गई है। ओप्‍पो की सीईओ टॉम लू का कहना है कि भारत में इसकी कीमत तकरीबन 40,000 रूपए होगी। फोन सैमसंग गैलेक्‍सी एस5, नोट3, गैलेक्‍सी एल्‍फा, नोकिया लुमिया 930, आईफोन 5एस और एलजी जी3 से प्रतिस्‍पर्धा करने के पेश किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi