उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने आज युवाओं को आकर्षित करने के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित 5.5 इंच स्क्रीन वाला 4जी समर्थित नया स्मार्टफोन इलुगा नोट लांच किया। इसकी कीमत 13,290 रुपए है।
अगले पन्ने पर, जानें फोन के फीचर्स...
कंपनी के मोबिलिटी डिवीजन के कारोबार प्रमुख पंकज राणा ने इसे पेश करते हुये कहा कि 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित इलुगा नोट में 16 एमपी का रियर और पाँच एमपी को फ्रंट कैमरा है।
इसका रैम तीन जीबी और इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है जिसे और 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। उन्होंने कहा कि जो लोग फेबलेट पंसद करते हैं उनको ध्यान में रखते हुए यह नोट पेश किया गया है।