Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Poco C55 : लॉन्च हुआ पोको का सस्ता स्मार्टफोन, 5,000mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार हैं फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Poco C55 : लॉन्च हुआ पोको का सस्ता स्मार्टफोन, 5,000mAh की बैटरी के साथ धमाकेदार हैं फीचर्स
, मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023 (17:11 IST)
POCO C55 smartphone launched : Poco C55 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कीमत की बात करें तो Poco C55 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 10,999 रुपए में उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Cool Blue, Forest Green और Power Black कलर में आएगा। 
 
Poco का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 SoC पर काम करता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 6.71 इंच की HD + डिस्प्ले दी गई है। पोको सी55 में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह 4जी कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है। 5,000mAh की बैटरी वाला यह फोन MIUI 13 पर काम करता है।
 
Poco C55 में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में 6.71 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1650 पिक्सल है। 534 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। 
 
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Poco के इस फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है।
 
5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  स्मार्टफोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
 
फोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Poco C55 बेस मॉडल पहले दिन 8,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा। हायर स्टोरेज वैरिएंट 9,999 रुपए में मिलेगा। कंपनी के मुताबिक डिस्काउंटेड कीमत में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ऑफर शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जंग के बीच भारत को लेकर किया बड़ा ऐलान, अमेरिका को दी चेतावनी