Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एप्पल ने आधे किए आईफोन 5S के दाम!

Advertiesment
हमें फॉलो करें Apple iPhone
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2015 (18:20 IST)
एप्पल ने भारत में एप्पल सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन 5S की कीमत आधी कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर य‍ह 22,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है।  
हालांकि कंपनी ने कीमत घटाने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन अमेजन इंडिया पर 16 जीबी वैरिएंट का आईफोन 5S  21,499 रुपए में बेचा जा रहा है जबकि ईबे इंडिया पर इसके 32 जीबी  वर्जन की कीमत 24,185 रुपए है। 
 
स्नैपडील में इसकी कीमत 21,899 है। पिछले चार महीनों में आईफोन 5s की कीमतों में चौथी बार कटौती की गई है। इससे पहले सितंबर में आईफोन की कीमतों में कटौती की गयी थी। उस समय iPhone 6s और 6s प्लस की कीमतें 35,000 से 40,000 के बीच थी। उसके कीमतों में कमी कर फिर आईफोन 6s 26,990 रुपए की गई है। आईफोन की लांचिंग 2013 में हुई थी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi