Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (18:22 IST)
Realme 14X 5G Launched in India Price and Specs in hindi :  Realme 14x  को को दो स्टोरेज वैरिएंट 6+128GB और 8+128GB में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। IP69 रेटिंग वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। जानें और क्या हैं फीचर्स- 
 
रियलमी 14X 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 625 नीट्स है। स्मार्टफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।
 
Realme 14x में फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14x के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। 
 
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड और रियलमी UI 5.0 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।  रियलमी 14x 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि 38 मिनट में फोन को 0 से 50% और 0 से 100% तक 93% चार्ज कर सकता है।

कंपनी के प्रोडक्ट स्ट्रैड्जी मैनेजर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रियलमी 14एक्स 5जी की पहली सेल 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 22 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में रियलमी.कॉम और फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपए तक के बैंक ऑफर तथा हमारे मेनलाईन चैनल्स पर क्रेडिट कार्ड ईएमआई उपलब्ध होंगी। साथ ही ग्राहकों को रियलमी.कॉम और मेनलाईन चैनलों पर एक साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेहतर स्वास्थ्य और शुद्ध मानसिकता का आधार है आहार : मोहन यादव