Realme 14X 5G Launched in India Price and Specs in hindi : Realme 14x को को दो स्टोरेज वैरिएंट 6+128GB और 8+128GB में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। IP69 रेटिंग वाला यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है। जानें और क्या हैं फीचर्स-
रियलमी 14X 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 625 नीट्स है। स्मार्टफोन में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।
Realme 14x में फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14x के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड और रियलमी UI 5.0 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी 14x 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि 38 मिनट में फोन को 0 से 50% और 0 से 100% तक 93% चार्ज कर सकता है।