Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Realme Q5 Carnival Edition हुआ लांच, जानिए खूबियां और कीमत

हमें फॉलो करें Realme Q5 Carnival Edition हुआ लांच, जानिए खूबियां और कीमत
, बुधवार, 27 जुलाई 2022 (18:50 IST)
Realme Q5 Carnival Edition भारत में लांच हो गया है। रियलमी स्मार्टफोन को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है। जानिए क्या है फीचर्स-
 
क्या कीमत : इस रियलमी मोबाइल फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वैरिएंट की कीमत 2399 चीनी युआन (लगभग 28,400 रुपए) है। स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080×2412 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर काम करता है। 
 
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी गई है लेकिन आप रैम को 7 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट की सहायता से बढ़ा सकते हैं। 60 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी स्मार्टफोन में दी गई है।
 
कैसा है कैमरा : फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में जीपीएस, ए-जीपीएस, 5जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

घर खरीदना हुआ महंगा, देश के इन प्रमुख 9 शहरों में बढ़े दाम...