Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Redmi Note 13 : सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 1000 करोड़ की बिक्री

हमें फॉलो करें Redmi Note 13 : सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 1000 करोड़ की बिक्री

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 जनवरी 2024 (16:32 IST)
Redmi Note 13 ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कंपनी के मुताबिक इसके अब तक 1000 करोड़ की कमाई की है। Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G, और Redmi Note 13 Pro+ 5G सीरीज को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च किया गया था। भारत में इसकी सेल 10 जनवरी को शुरू हुई थी। इसकी कमाई को लेकर कंपनी ने पोस्ट भी किया है। 
 
Redmi Note 13 5G, Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G की कीमत
Redmi Note 13 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। 
स्मार्टफोन  Arctic White, Prism Gold और Stealth Black रंगों में मिलेगा। Redmi Note 13 Pro 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपए, 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है।   
क्या हैं फीचर्स : Redmi Note 13 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह फोन भी 6.67 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में भी Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर, 12GB तक LPDDR4x RAM, 256GB तक स्टोरेज, 5,100mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
 
स्मार्टफोन भी Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, IP54 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह स्मार्टफोन भी 16MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में कोरोनावायरस के 441 नए मामले, किसी भी मरीज की मौत नहीं