Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग की बादशाहत को एप्पल से खतरा

हमें फॉलो करें सैमसंग की बादशाहत को एप्पल से खतरा
नई दिल्ली। बड़ी स्क्रीन की चाहत रखने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे आईफोन-6 और 6 प्लस की बदौलत इस स्मार्ट फोन को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल इस बाजार में दुनिया की सबसे बड़ी कोरियाई कंपनी सैमसंग की बादशाहत को कड़ी चुनौती दे रही है।
एप्पल ने आईफोन-6 और 6 प्लस की बदौलत वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में 7.45 करोड़ मोबाइल फोन बेचकर सैमसंग को अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती पेश कर दी है।
 
शोध सलाह देने वाली अमेरिकी कंपनी इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने वैश्विक स्तर पर 7.51 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं जबकि एप्पल की बिक्री 7.45 करोड़ रही है, जो सैमसंग के मुकाबले महज 0.80 प्रतिशत कम है।
 
रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात यह है कि एप्पल ने इस दौरान सैमसंग को उसके खुद के देश दक्षिण कोरिया में ही बड़ी टक्कर दी है। वहां पर एप्पल की बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष के 11 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 20 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि नवंबर 2014 में सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी सितंबर के 61 प्रतिशत से घटकर 46 प्रतिशत पर आ गई है।
 
 
 

दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन में सैमसंग को हाईएंड फोन में एप्पल से कड़ी टक्कर मिल रही है तो किफायती स्मार्टफोन बाजार में शियोमी उसके बाजार पर कब्जा कर रही है।
 
webdunia
विशेषज्ञों की मानें तो दुनिया में लोगों के जीवन का अहम हिस्स बन चुके स्मार्टफोन के महंगे होने का मिथक बहुत तेजी से टूट रहा है। अब लोग जरूरत की करीब सभी चीजों की उपलब्धता का जरिया बन चुके स्मार्टफोन को खरीदते समय उसके महंगे होने की परवाह नहीं कर रहे बल्कि वे उसके बेहतर फीचर को तरजीह दे रहे हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2013 में सैमसंग की वैश्विक बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी जबकि एप्पल की 17 प्रतिशत थी लेकिन केवल 1 वर्ष में यानी वर्ष 2014 की चौथी तिमाही में एप्पल अपने बड़ी स्क्रीन वाले हाईएंड स्मार्टफोन आईफोन-6 और 6 प्लस को मिले धमाकेदार रिस्पांस की बदौलत 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर चुकी है, जो सैमसंग के बराबर है।
 
विशेषज्ञों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्मार्टफोन बाजार में चीन की कंपनियों के बढ़ते दबदबे से भी सैमसंग को कड़ी टक्कर मिल रही है। इन कंपनियों की तेजी से बढ़ती बिक्री भी सैमसंग के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
 
इस दौरान बिक्री के मामले में सैमसंग और एप्पल के साथ शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल 3 कंपनियां चीन की हैं। लेनोवो ने 2.47 करोड़, हुवावेई ने 2.35 करोड़ और एमआई और रेडमी सीरीज के साथ वैश्विक बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी शियोमी ने 1.66 करोड़ स्मार्टफोन बेचे हैं।
 
आईडीसी ने कहा कि पिछले वर्ष के अंत तक दोनों कंपनियों के बीच स्मार्टफोन की बिक्री का अंतर महज 6 लाख रहने के बावजूद सैमसंग अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है। उसने सैमसंग को आगाह किया है कि एप्पल जिस रफ्तार से उसके सामने चुनौतियां पेश कर रही है और जिस तेजी से वह बढ़ रही है अगर सैमसंग अपने उत्पाद में विविधता नहीं ला पाई तो वर्ष 2015 में एप्पल उससे आगे निकल जाएगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi