Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग के इस मोबाइल के साथ आ सकता है ड्यूल कैमरा सेटअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung mobile
, बुधवार, 31 मई 2017 (17:50 IST)
Samsung Galaxy C10 में Galaxy Note 8 के बारे में खबरें आई थीं कि सैमसंग इसमें ड्‍यूल कैमरा सेटअप दे सकती है। अब खबरें आ रही हैं कि Galaxy C10 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप होगा। यह डिजाइन पिछली लीक हुई डिजाइन से थोड़ी अलग है। पिछले डिजाइन में LED फ्लैश दो कैमरों के बीच दिया गया था, जबकि अभी वाले डिजाइन में फ्लैश कैमरे के साइड में नजर आ रहा है। 
 
 
एंटिना लाइन्स और बाकी सारे डिजाइन बिलकुल पहले के ही तरह नजर आ रहे हैं। पिछली तस्वीर में केवल कुछ हिस्सा नजर आया था, लेकिन इस बार इस स्मार्टफोन के सारे हिस्से साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर से ये मालूम हो रहा है कि Galaxy C10 में USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया जाएगा। इसके अलावा वॉल्यूम बटन के नीचे भी एक बटन नजर आ रहा है। 
 
ये Bixby डिजिटल असिस्टेंट के लिए हो। लीक इमेज में पॉवर बटन अपने पुराने जगह में ही नजर आ रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.5 के डिस्प्ले होने की बात भी सामने आई है, वहीं इसके मेजरमेंट की बात करें तो 152.5x74.8x7.68mm का होगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वास्तु दोष भी देते हैं कुछ खास प्रकार के पौधे