Samsung Galaxy F06 5G लो प्राइस बजट में होने के बावजूद सैमसंग ने इसे दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लैस किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके डिस्प्ले में आपको 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाला है। इसमें आपको 6GB तक की रैम 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है।
Samsung Galaxy F06 5G में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 50 मेगापिक्सल का मिलता है जबकि सेकंडरी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो कि 25W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग ने Samsung Galaxy F06 5G को भारतीय बाजार में 10 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया है। इसमें 2 वेरिएंट मिलते हैं जिसमें बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ है।
इसका अपर वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। 4GB रैम वाले मॉडल की कीमत 9499 रुपए है जबकि वहीं 6GB वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 10,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस स्मार्टफोन में आपको Bahama Blue और Lit Violet दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।