Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

4 कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy F52 5G

हमें फॉलो करें 4 कैमरा और 120Hz डिस्प्ले जैसी खूबियों के साथ लांच हुआ Samsung Galaxy F52 5G
, शनिवार, 22 मई 2021 (17:37 IST)
Galaxy F सीरीज के पहले 5G स्मार्टफोन के तौर पर Samsung ने Galaxy F52 5G को को लांच कर दिया है। फी‍चर्स की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 1 टीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मौजूद है।

Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,700 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी मिलेगा। स्मार्टफोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है। ड्यूल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है।

फोन में 6.6- इंच फुल एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मौजूद है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।
ALSO READ: जा‍न लीजिए क्या है Facebook का Covid-19 अनाउंसमेंट टूल, कैसे करेगा आपकी मदद
इसके अलावा, f/2.2 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में  5जी, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।
ALSO READ: 5,000mAh की पॉवरफुल बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लांच हुआ Vivo Y52 5G, जानिए क्या है कीमत
एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Samsung ने इस फोन में 4,500 एमएएच तक की बैटरी ही है। इसके साथ 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबा रामदेव ने एलोपैथी को बताया स्टुपिड और दिवालिया साइंस, IMA हुआ नाराज, लिखा स्वास्थ्य मंत्री को पत्र- करें कानूनी कार्रवाई