Samsung Galaxy F54 5G launched: सैमसंग (Samsung) ने आज भारतीय बाजार में अत्याधुनिक कैमरा और 6000 एमएएच बैटरी वाला नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F54 5G लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 27999 रुपए है।
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108 एमपी नॉ शेक वाला मेन कैमरा, 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 एमपी का मैक्रो लेंस है। इसके साथ 32 एमपी का फ्रंट कैमरा भी है। स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई जो इस स्मार्टफोन को पूरे दिन चलाने में सक्षम है। इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का है। इसके साथ ग्राहक को कई तरह की अन्य सुविधाओं से युक्त गेलैक्सी फाउंडेशन फीचर भी मिलेगा।
कैमरे की खूबियां : Samsung Galaxy F54 5G का कैमरा किसी प्रकार के मूवमेंट को सटीक तरीके से फोटो लेने में सक्षम है। इसमें नाइटोग्राफी दिया गया है जो कम रोशनी में भी बेहतर फोटो ले सकता है। इसके साथ ही यह कैमरा एस्ट्रोलेप्स टेक्नोलॉजी से युक्त है।
कहां से मिलेगा स्मार्टफोन : स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम के साथ आएगा और यह ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट, सैमसंग डॉटकॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। Edited By : Sudhir Sharma