Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इतना सस्ता हो गया सैमसंग का यह स्मार्ट फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें इतना सस्ता हो गया सैमसंग का यह स्मार्ट फोन
, सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (11:58 IST)
नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग का मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह खुशखबरी है कि सैमसंग ने भारत में अपने गैलेक्सी C7 प्रो की कीमत में भारी कटौती कर दी है। इस फोन को सैमसंग ने पिछले साल अप्रैल में लांच किया था, जिसकी कीमत 27,990 रुपए रखी गई थी।
 
कंपनी इससे पहले भी इस फोन की कीमत को कम कर चुकी है और अब दोबारा सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो  (Samsung Galaxy C7 Pro) में 2,500 रुपए और कम कर दिए गए हैं। कीमत में कमी होने के बाद इस फोन को 22,400 रुपए में खरीदा जा सकता है। नई कीमत अमेज़न इंडिया पर लिस्ट कर दी गई हैं।
 
अब भी अगर फोन की कीमत सैमसंग की वेबसाइट पर देखेंगे तो फोन 24,900 रुपये का ही दिख रहा है। हालांकि, पेटीएम मॉल से स्मार्टफोन खरीदने पर सैमसंग 2,500 रुपए का पेटीएम मॉल कैशबैक दे रहा है। पेटीएम मॉल से भी खरीदने पर भी फोन की प्रभावी कीमत 22,400 रुपए होगी।
 
ये है मोबाइल की खासियत :  गैलेक्सी C7 प्रो फुल-मेटल यूनिबॉडी, ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले, होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल HD (1080x1920 पिक्सल) सुपर AMOLED 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 के साथ आता है। गैलेक्सी C7 प्रो में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 4G एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 4.2, पीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। इसका कैमरा C7 Pro में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा है। इसके कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर फुल-एचडी विडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम होंगे घोषित