Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Samsung Galaxy M34 5G : 6000mAh battery, 50 MP के कैमरे के साथ आया सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन

हमें फॉलो करें Samsung Galaxy M34 5G
, शनिवार, 8 जुलाई 2023 (18:22 IST)
Samsung Galaxy M34 5G : स्मार्टफोन और विभिन्न ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आज भारतीय बाजार में 6000 एमएएच बैटरी और 50 एमपी रियर कैमरा वाला नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 34 5 जी लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 16999 रुपए है।
 
वे हैं खास फीचर्स : यह मॉडल कई नई खूबियों से भरा है जैसे 50 एमपी नो शेक कैमरा, नाइटोग्राफी, 6000 एमएएच बैटरी, इमर्सिव 120 हर्ट्ज सुपर एमोलेड डिस्प्ले, सेल्फी के लिए 8 एमपी का फ्रंट कैमरे के साथ ही यह 4 पीढ़ियों तक के ओ एस अपग्रेड और 5 साल के सुरक्षा अपडेट जैसे प्रमुख फीचरों के साथ आता है। इन सभी खूबियों के साथ यह एक मॉन्स्टर 5जी डिवाइस के रूप में तैयार है। इसकी कीमत 16999 रुपए है।
webdunia
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि सैमसंग के हिसाब से नए गैलेक्सह एम34 5 जी के साथ हम हर बार कुछ नया करने की अपनी सीमाओं को और भी आगे बढ़ा रहे हैं, यह एक शानदार डिवाइस है जो हमारे युवा उपभोक्ताओं की नई चाह और इच्छाओं को पूरा कर सकेगा। 
 
यह नया स्मार्टफोन एमेजॉन , सैमसंग डॉट कॉम और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। शुरुआती ऑफर के साथ इस फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल का मूल्य 16999 रुपए और 8 जीबी रैम 128 जीबी रॉम मॉडल का मूल्य 18999 रुपए है। इसकी बिक्री 15 जुलाई 2023 से शुरू होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, 13 की मौत, मतपेटियां लूटीं, मतपत्र जलाए