Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईफोन 6 से टक्कर के लिए सैमसंग ने उतारा गैलेक्सी एस 6

हमें फॉलो करें आईफोन 6 से टक्कर के लिए सैमसंग ने उतारा गैलेक्सी एस 6
कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपना बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज स्मार्टफोन का अनावरण किया जो आईफोन6 के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। कंपनी ये स्मार्टफोन भारत और अन्य बाजारों में 10 अप्रैल से बेचना शुरू करेगी।

सैमसंग के प्रमुख स्मार्टफोन - गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी एस6 एज - का छठा संस्करण 10 अप्रैल से भारत समेत 20 बाजारों में उपलब्ध होगा। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इन स्मार्टफोन के अनावरण के मौके पर सैमसंग के मुख्य कार्यकारी और सूचना प्रौद्योगिकी एवं मोबाइल प्रभाग प्रमुख जे के शिन ने कहा कि लोग प्रदर्शन और डिजाइन के लिहाज से बेहतरीन चीज चाहते हैं।

हमने इन नए फोन के साथ यही किया है। अनुसंधान कंपनी आईडीसी के मुताबिक, सैमसंग वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का नेतृत्व करती है। अक्टूबर-दिसंबर 2014 में सैमसंग की हिस्सेदारी 20.01 प्रतिशत थी जबकि एप्पल की हिस्सेदारी 19.85 प्रतिशत थी।
अगले पन्ने, क्या हैं फोन के फीचर्स...

गैलेक्सी एस 6  में 5.1 इंच की 1440x2560 पिक्सल वाली स्क्रीन है। गैलेक्सी एस 6 में भी अब तक का सबसे एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप दिया गया है। 1.5 गीगाहर्ट्‍ज वाला क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

गैलेक्सी एक 6 में भी कंपनी ने बेहद शानदार कैमरा दिया गया है।  इसमें ऑप्टिकल इमेज़ स्टैबलाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे में F1.9 लेंस है जो 60 प्रतिशत ज्यादा लाइट देता है।

फोन में रियल टाइम एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की भी दी गई है। इसके साथ ही इसमें वन टच कैमरा की सुविधा दी गई है। गैलेक्सी एस 6 एज स्मार्टफोन में 2550 एमएएच की बैटरी है।  कंपनी के मुताबिक इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है।

 
webdunia
गैलेक्सी एस 6 एज दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसकी स्क्रीन किनारों पर मुड़ी है। 5.10  इंच की 1440x2560 पिक्सल वाली ड्‍यूल एज स्क्रीन दी गई है। फोन तीन मेमोरी ऑपशन 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी के साथ मिलेगा। फोन में मेमोरी एक्सपेशन की सुविधा नहीं है। 3 जीबी रोम।

एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें 64 बिट कैपेबिलिटी के साथ 1.5 गीगाहर्ट्‍ज क्वाडकोर ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है। इसमें दुनिया का पहला 14nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज में 3जीबी की रैम है।

गैलेक्सी एस 6 एज स्मार्टफोन में 2600  एमएएच की बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है। कंपनी के मुताबिक दस मिनट में इतना चार्ज होता है कि चार घंटे डिस्चार्ज नहीं होगा। स्मार्टफोन की बैटरी नॉन रिमूवल है। ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबलाइजेशन के साथ 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi