Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सैमसंग फ्री में बांट रहा है गैलेक्सी एस 6!

हमें फॉलो करें सैमसंग फ्री में बांट रहा है गैलेक्सी एस 6!
, सोमवार, 6 अप्रैल 2015 (11:29 IST)
सैमसंग सबसे शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 6 ‍फ्री में बांट रहा है। हालांकि कंपनी यह स्मार्टफोन उन्हीं यूजर्स को दे रही है जिनके पास पहले से ही गैलेक्सी सीरीज स्मार्टफोन्स हैं। 1 अप्रैल से शुरू हुई इस योजना का लाभ हजारों यूजर्स एस 6 ले चुके हैं। सैमसंग अपने लॉयल यूजर्स को गैलेक्सी एस 6 फ्री में बांट रहा है।

 

फ्री में गैलेक्सी एस 6 स्मार्टफोन देने का यह ऑफर फिलहाल सिर्फ दक्षिण कोरिया के लिए है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ वे ग्राहक उठा सकते हैं जो गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन्स के लॉयल यूजर रहे या फिर अभी भी कंपनी के पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी एस1 को इस्तेमाल कर रहे हैं।   
अगले पन्ने पर, जानें फीचर्स... 
 

सैमसंग एस 6 के फीचर :  यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 5.1 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 2.1 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर+1.5 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिए तथा 3जीबी रैम दिए गए हैं।
webdunia

इस फोन में 16 एपमी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 2500 एमएएच की बैटरी लैस इस स्मार्टफोन 32, 64 और 128 जीबी वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है। भारत में इस स्मार्ट फोन को 49900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi