sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग लांच करेगी सस्ता ताइजेन ऑपरेटिंग वाला स्मार्ट फोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Samsung
मोबाइल बाजार में चल रही जबर्दस्त प्रतियोगिता से सैमसंग बदलाव का एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। सैमसंग भारत में ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्मार्ट फोन लांच करने जा रही है। इसका एक बड़ा फायदा यह होगा कि सैमसंग के चाहने वालों को कंपनी के सस्ते स्मार्ट फोन मिलने लगेंगे।

बताया जा रहा है कि ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इन फोन्स की कीमत करीब 7000 रुपए होगी। गूगल के एंड्राइड वन से टक्कर के लिए सैमसंग सैमसंग अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम 'ताइजेन' को भारत में टेस्टिंग के लिए लांच करेगी। खबरों की मानें तो यह अगले वर्ष दिसंबर तक लांच हो सकता है।  फिलहाल उसने ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Samsung Z वेबसाइट पर लिस्टिंग किया है। कंपनी फिलहाल इसे रूस में बेच रही है।

अगले पन्ने पर, क्या हैं sumsung z के फीचर्स...

सिंगल सिम वाला सैमसंग जेड ताइज़ेन' 2.2.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 4.8 इंच (720x1280) रेज़ोल्यूशन वाली HD Super AMOLED है।  2 जीबी की रैम,  16GB की इंटरनल मेमोरी लगी है जिसे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। 2.1 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा फोन में लगा हुआ है।  फोन में 2600 एमएएच की बैटरी भी लगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi