Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिर्फ 999 रुपए में मिलेगा 4जी स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें सिर्फ 999 रुपए में मिलेगा 4जी स्मार्ट फोन
, बुधवार, 24 जनवरी 2018 (20:10 IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। इसके तहत वह प्रीपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए में शुरुआती 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उसने फ्लिपकार्ट के ‘माई फर्स्ट 4जी स्मार्टफोन’ अभियान के लिए साझेदारी की है।

इस साझेदारी के माध्यम से वोडाफोन फ्लिपकार्ट के अभियान के तहत शुरुआती स्तर के 4जी स्मार्टफोन्स की चुनिंदा रेंज पर आकर्षक कैश बैक ऑफर देगा। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध इस चुनिंदा रेंज के किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने वाले वोडाफोन के सभी मौजूदा एवं नए प्री-पेड उपभोक्ता आकर्षक कैशबैक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को 36 महीने तक कम से कम 150 रुपए प्रतिमाह का रीचार्ज करना होगा। यह रीचार्ज किसी भी राशि में इस तरह किया जा सकता है कि महीने का कुल रीचार्ज 150 रुपए हो। बाद में 18वें महीने के अंत में उपभोक्ता को 900 रुपए का कैशबैक मिलेगा तथा अगले 18 महीनों के बाद 1,100 रुपए का कैशबेक मिलेगा।

इस तरह उपभोक्ता कुल 2000 रुपए के कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। कैशबैक उपभोक्ता के वोडाफोन एम-पैसा वॉलेट में आ जाएगा, जिसका इस्तेमाल वे अपनी सुविधानुसार डिजिटल लेन-देन या नकद निकासी के लिए कर सकते हैं। इस मौके पर वोडाफोन इंडिया में उपभोक्ता कारोबार के एसोसिएट डायरेक्टर अवनीश खोसला ने कहा कि हमें खुशी है कि हम फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी में अपने मौजूदा एवं नए उपभोक्ताओं के लिए यह खास ऑफर लेकर आए हैं।

हमने उपभोक्ताओं को अभूतपूर्व कीमतों पर 4 जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने तथा वोडाफोन सुपरनेट 4 जी की पहुंच बढ़ाने के लिए यह पहल की है। हमें  उम्मीद है कि हमारी यह पहल उन लाखों लोगों को स्मार्टफोन खरीदने में मदद करेगी जो अब तक ऊंची कीमतों के चलते चाहकर भी स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंक खातों के न्यूनतम बैलेंस पर सरकार का बड़ा बयान