Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लांच हुआ दुनिया का सबसे कीमती और सीक्रेट स्मार्ट फोन

हमें फॉलो करें लांच हुआ दुनिया का सबसे कीमती और सीक्रेट स्मार्ट फोन
, गुरुवार, 2 जून 2016 (16:31 IST)
इसराइल की स्‍टार्टअप कंपनी सिरिन लैब्‍स ने एक बेशकीमती सीक्रेट फोन तैयार किया है। इसकी कीमत 9,500 ब्रिटिश पाउंड (करीब 14,000 डॉलर या 9 लाख रुपए) रखी गई है। 
फोन का नाम सोलरिन रखा गया है। इस फोन को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक यह फज्ञेन सीक्रेट -फोकस कैटेगरी के तहत लांच किया गया है। इस फोन को प्रीमियम लुक देने के लिए टाइटेनियम कवर पर लैदर कोटिंग की गई है।
 
फोन के खास फीचर्स : यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है जिसे सुरक्षा के लिहाज़ से काफी कस्टमाइज़ किया गया है। प्राइवेसी के लिए, सोलरिन में ज़िंपेरियम के सिक्योरिटी एक्सपोर्ट का मोबाइल थ्रेट प्रोटेक्शन ऐप दिया है। कंपनी ने चिप-टू-चिप 256-बिट एईएस इनक्रिप्शन के लिए कूल्सपैन के साथ साझेदारी की है। इस हैंडेसेट में रियर पर एक सिक्योरिटी स्विच है। 
 
इस स्विच को फ्लिप करने के बाद फोन शील्डेड मोड में चला जाता है जिससे कॉल और मैसेज इनक्रिप्टेड हो जाते हैं। स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 दिया गया है। रियर पैनल लेदर का बना है।
 
फोन में 23.8 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। फोन को पावर देने के लिए 4040 एमएएच की बैटरी है।
 
सिरिन सोलरिन के लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा कि सोलरिन स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट में मिलेगा। टाइटेनियम के साथ फायर ब्लैक कार्बन लेदर, डायमंड की तरह कार्बन के साथ फायर ब्लैक कार्बन लेदर, यलो गोल्ड के साथ फायरर ब्लैक कार्बन लेदर और डायमंड की तरह कार्बन के साथ क्रिस्टल व्हाइट कार्बन लेदर में यह फोन उपलब्ध होगा। कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के लिए अभी कीमत की जानकारी नहीं दी है।
 
कंपनी ने पुष्टि की है कि 1 जून से लंदन में मेफेयर के पहले स्टोर से इस फोन की बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 30 जून से यह हैरड्स और नाइट्सब्रिज में भी मिलेगा। इस कीमत पर लॉन्च होने के साथ ही सोलरिन प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे बेंटले के वर्तू सिग्नेचर टच (जिसे पिछले साल करीब 6 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था) की लिस्ट में शामिल हो गया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सोलरिन दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है, लेकिन कुछ ऐसे भी फोन हैं जिनकी कीमत इससे भी ज्यादा है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सांसद को पकड़ना था विमान, स्पेशल ट्रेन से पहुंचीं भोपाल...