Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुशखबर, सस्ता हुआ सैमसंग का यह शानदार फोन

हमें फॉलो करें खुशखबर, सस्ता हुआ सैमसंग का यह शानदार फोन
, बुधवार, 15 अप्रैल 2015 (17:49 IST)
सैमसंग का पहला टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन Z1 की कीमत कंपनी ने घटा दी है। सैमसंग इंडिया की ई-स्टोर वेबसाइट पर इस फोन की कीमत अब 4,990 रुपए है जो अपने लॉन्च के समय 5,700 रुपए थी। यह स्मार्टफोन जनवरी में लांच हुआ था।
जानिए फोन के फीचर्स : फोन में 4 इंच का डिसप्ले, जिसकी पिक्सल रिजॉल्यूशन 480x800। यह टीएफटी डिस्प्ले है। Tizen OS 2.3. और 1.2 गीगाहर्ट्‍ज A7 ड्‍यूलकोर प्रोसेसर है। फोन में 768एमबी की रैम है।  इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जिसे एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

शानदार कैमरा : स्मार्टफोन में 3.1मेगापिक्सल का रीयर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और फ्रंट में वीजीए कैमरा दिया गया है। फोन में 1500 एमएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक बैटरी का टॉक टाइम 8 घंटे का। यह 3जी फोन है। इसके अलावा ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई और जीपीएस कनेक्विटी ऑप्शन जैसे फीचर्स फोन में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi