Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2.3 करोड़ का फोन, हेलीकॉप्टर से होती है डिलेवरी

हमें फॉलो करें 2.3 करोड़ का फोन, हेलीकॉप्टर से होती है डिलेवरी
, गुरुवार, 25 मई 2017 (20:43 IST)
मोबाइल बाजार में आज एक से बढ़कर एक फोन मौजूद हैं, लेकिन इस फोन की कीमत सुनकर शायद आपके यकीन नहीं करेंगी। इस फोन की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपए है। अब आप सोचेंगे कि इस फोन में ऐसा क्या है जो इसकी इतनी कीमत है तो आइए हम बताते हैं इस कीमती फोन के बारे में। 
 
लग्जरी फोन ब्रांड वर्टू ने लिमिटेड एडिशन फीचर फोन सिग्नेचर कोबरा पेश किया है। इस नए Vertu Signature Cobra की कीमत 2.47 मिलियन चीनी युआन है जो भारतीय मुद्रा में करीब 2.3 करोड़ रुपये है। इस फीचर फोन को चीनी बाजार में स्थानीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बेचा जाएगा।
 
इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसकी डिजाइन। इसे फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन द्वारा बनाया गया है। अन्य खासियतों में 439 रुबी हैं जिन्हें कोबरा के डिज़ाइन में लगाया गया है। नाम से ही साफ है कि इस फोन में कोबरा डिजाइन है, वो भी फ्रंट पैनल पर। कोबरा के आंखों में दो पन्ना पत्थर लगे हैं। वर्टू फोन में और भी कई रत्न लगे होंगे।   
 
वर्टू सिग्नेचर कोबरा को खरीदने के लिए सबसे पहले 1000 चीनी युआन (करीब 10,000 रुपए) का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके बाद इच्छुक ग्राहकों को बाकी राशि फोन पाने से पहले देना होगी। नए सिग्नेचर कोबरा फोन के सिर्फ 8 यूनिट दुनियाभर में उपलब्ध होगी। अब जब फोन की कीमत इतनी ज्यादा है तो ग्राहकों के लिए कुछ स्पेशल भी होगा। वर्टू का यह फीचर फोन ग्राहकों तक हैलीकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा।

इतना कीमती फोन है तो इसे पहुंचाने का तरीका भी खास होगा। गिज़चाइना की रिपोर्ट के अनुसार चीन में सिर्फ एक वर्टू सिग्नेचर कोबरा फोन उपलब्ध कराया जाएगा। खबरों के मुताबिक हाथ से बने इस स्मार्ट फोन में 388 अलग पुर्जे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ फड़नवीस का हेलीकॉप्टर (वीडियो)