प्रथमेश व्यास
Vivo भारत में 20 जुलाई को स्मार्टफोन यूजर्स को दो शानदार तोफहा देने वाला है। Vivo अपने ब्रांड न्यू बजट स्मार्टफोन Vivo Y30 5G (ये 2020 में लॉन्च किए गए Y30 से बिल्कुल अलग होगा) और Vivo Y02S लेकर आ रहा है। दोनों फोन्स के प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं। आइए जानते हैं 10-15 हजार के प्राइस रेंज में Vivo अपने यूजर्स के लिए क्या लेकर आया है -
Vivo Y30 5G के Features:
डिस्प्ले - 6.51 इंच HD+ IPS LCD, रिफ्रेश रेट 60 Hz
प्रोसेसर - MediaTek Dimensity 700 SoC
स्टोरेज - 6GB RAM 128GB
बैटरी - 5000 mAh , 10W फास्ट चार्जिंग
कैमरा - बैक कैमरा (13MP + 8MP), फ्रंट कैमरा (8MP)
लॉन्च डेट - 20 जुलाई 2022
प्राइस - 14,000 (संभावित)
Vivo Y02S के Features संक्षेप में:
डिस्प्ले - 6.51 इंच HD+ IPS LCD, रिफ्रेश रेट 60 Hz
प्रोसेसर - MediaTek Helio P35 chipset
स्टोरेज - 3GB RAM 64GB
बैटरी - 5000 mAh
कैमरा - बैक कैमरा (8MP), फ्रंट कैमरा (5MP)
लॉन्च डेट - 20 जुलाई 2022
प्राइस - 9,500 (संभावित)
इन स्मार्टफोन्स के कैमरा सेटअप को छोड़ दिया जाए, तो इतने कम प्राइस में इन्हे खरीदना घाटे का सौदा नहीं होगा। दोनों के प्रोसेसर काफी अच्छे हैं। गेमिंग के लिए 3 और 4 GB की RAM भी काफी है और 5000 mAH की बैटरी भी बहुत काम आने वाली है। Vivo कम दाम में साढ़े 6 इंच की स्क्रीन दे रहा है, जो की काफी अच्छी बात है।