Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिर्फ एक फोटो से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए क्या है ये नया व्हाट्सएप इमेज स्कैम

Advertiesment
हमें फॉलो करें whatsapp image scam alert in hindi

WD Feature Desk

, सोमवार, 12 मई 2025 (15:40 IST)
whatsapp image scam alert in hindi: आज का जमाना डिजिटल कनेक्टिविटी का है। WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे प्लेटफॉर्म ने लोगों को आपस में जोड़ने का काम आसान बना दिया है। लेकिन जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर हैकर्स भी और ज्यादा चालाक हो गए हैं। WhatsApp, जो भारत के करोड़ों यूजर्स के लिए सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, अब साइबर ठगों का पसंदीदा टूल बनता जा रहा है। ताज़ा घटनाएं बताती हैं कि अब सिर्फ एक फोटो के जरिए भी आपके बैंक अकाउंट को खाली किया जा सकता है।यह लेख इसी खतरनाक ट्रेंड पर रोशनी डालता है, कैसे WhatsApp पर आने वाली एक तस्वीर आपके मोबाइल को हैक कर सकती है और फिर आपके बैंक डिटेल्स को चुरा सकती है। साथ ही जानिए इससे कैसे सुरक्षित रहा जाए।
 
कैसे काम करता है यह स्कैम? जानिए पूरी प्रक्रिया
आपको WhatsApp पर एक अनजान नंबर से या किसी जान-पहचान वाले के नंबर से एक फोटो भेजी जाती है।
यह फोटो किसी ऑफर, डिलीवरी, प्राइज या इमरजेंसी का बहाना बनाकर भेजी जाती है।
जैसे ही आप फोटो पर क्लिक करते हैं या उसे डाउनलोड करते हैं, बैकग्राउंड में एक खतरनाक कोड एक्टिव हो जाता है।
यह कोड आपके फोन के कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन, और बैंकिंग ऐप्स तक पहुंच बनाता है।
इसके बाद ठग आपके फोन से हर जरूरी जानकारी निकालकर आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
 
कैसे पहचानें ऐसा WhatsApp स्कैम?
  • अनजाने नंबर से फोटो या मैसेज आना
  • किसी दोस्त या रिश्तेदार की प्रोफाइल फोटो और नाम से मैसेज आना, लेकिन भाषा अजीब होना
  • फोटो का कंटेंट डराने वाला या लालच देने वाला होना (जैसे “आपका अकाउंट बंद होने वाला है” या “आपने इनाम जीता है”)
  • कोई मैसेज जो तुरंत फोटो डाउनलोड करने या खोलने का दबाव बनाए
कैसे करें खुद की सुरक्षा?
1. WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें: फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को ऑटो डाउनलोड करने का विकल्प बंद कर दें। Settings > Storage and Data > Media Auto-Download में जाकर सबकुछ "Never" पर सेट करें।
 
2. अनजान नंबरों से आए मैसेज को तुरंत ब्लॉक करें: किसी भी अनजान नंबर से अगर आपको कोई फाइल आती है, तो उसे डाउनलोड या खोलने से पहले अच्छे से जांच लें।
 
3. 2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें: WhatsApp में Two-Step Verification का ऑप्शन जरूर ऑन करें ताकि कोई आपके अकाउंट को बिना आपकी जानकारी के इस्तेमाल न कर सके।
 
4. फोन में एंटी-वायरस ऐप इंस्टॉल करें: एक अच्छे और विश्वसनीय Mobile Antivirus को अपने फोन में रखें जो मालवेयर को पहचान सके।
 
5. बैंकिंग ऐप्स के लिए अलग पासवर्ड रखें और समय-समय पर बदलते रहें: कभी भी बैंक से जुड़ी जानकारी WhatsApp पर शेयर न करें, चाहे वो किसी करीबी का नंबर ही क्यों न हो।
 
6. फोन अपडेट रखें: फोन का सॉफ्टवेयर और ऐप्स हमेशा लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट रखें क्योंकि कंपनियां नए वायरस के खिलाफ सुरक्षा अपडेट्स भेजती रहती हैं।
 
अगर स्कैम हो जाए तो क्या करें?
  • तुरंत अपना इंटरनेट और मोबाइल डेटा बंद करें।
  • सभी बैंक ऐप्स से लॉग आउट करें और अपने बैंक को कॉल करके ट्रांजैक्शन रोकने की अपील करें।
  • नजदीकी साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराएं या www.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

ALSO READ: Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धरमैया ने की सीजफायर से पहले सर्वदलीय बैठक और संसद आहूत करने की मांग