Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Xiaomi Redmi 5, सस्ता फोन, दमदार फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Xiaomi Redmi 5, सस्ता फोन, दमदार फीचर्स
, मंगलवार, 20 मार्च 2018 (12:18 IST)
चीनी मोबाइल कपंनी ने भारतीय बाजार में एक और किफायती फोन लांच किया है। नए रेडमी 5 की कीमत 7,999 रुपए से शुरू होती है। इस फोन को ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो फोन ड्युल नैनो सिम वाला शाओमी रेडमी 5 मीयू 9 पर रन करता है।

फोन में 5.7 इंच की 720x1440 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली एचडी डिस्पले है। रेडमी 5 में 1.8 गीगाहर्ट्‍ज का ऑक्टा-कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। कैमरे की बात की जाए तो फोन में 1.25 माइक्रोन पिक्सल के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।


इसमें एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  इस फोन के साथ रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और 100 GB अतिरिक्त डाटा मिल रहा है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स इस फोन में हैं।

यह फोन ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज गोल्ड कलर में उपलब्ध है। रेडमी 5 का 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला फोन 7,999 रुपए, 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 8,999 रुपए  और 4 GB रैम व 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 10,999 रुपए में मिल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Whatsapp के नए फीचर्स से आपको मिलेगा यह फायदा