Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सस्ते हुए जोलो के स्मार्टफोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Xolo smart phones
, बुधवार, 26 नवंबर 2014 (15:28 IST)
मोबाइल फोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी लावा इंटरनेशनल ने जोलो ब्रांड के तहत पेश किए गए पांच स्मार्टफोनों की कीमतों में एक हजार रुपए तक कम करने की घोषणा की है।

कंपनी ने जारी बयान में बताया है कि स्मार्टफोन क्यू 1010 आई की कीमत 10999 रुपए से घटाकर 9999 रुपए कर दी गई है। साथ ही जोलो प्लस एचडी की कीमत 9499 रुपए थी जिसे कम करके 8499 रुपए कर दिया गया है।

वहीं कंपनी के क्यू 700 एस प्लस की कीमत 7799 रुपए थी जिसे घटाकर 7199 रूपये,  क्यू 500 एस मॉडल की कीमत 5999 रुपए से कम करके 5400 रुपए किया गया है। जोलो ए 500 एस लाइट की कीमत भी कंपनी ने 4999 से घटाकर 4499 रुपए कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi