लॉस वेगास, सुरक्षा विशेषज्ञों ने एप्पल के आईफोन में कमियों का खुलासा करते हुए उसे हैकिंग के लिए अतिसंवेदनशील डिवाइस बताया है।
इंटनरनेट सुरक्षा के जानकारों का कहना है कि पहचान चुराने वाली तकनीक और सायबर क्राइम द्वारा इस लोकप्रिय डिवाइस को आसानी से नियंत्रित कर निशाना बनाया जा सकता है।
उन्होंने आईफोन के यूजर्स को चेतावनी दी है कि उनके फोन सुरक्षित नहीं है और एप्पल को इस मामले में जल्द से जल्द तकनीकी सुधार करने चाहिए।
सुरक्षा विशेषज्ञों के साथ ही टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन के एक शोध छात्र ने एक ऐसी विधि को खोज निकाला है जिसके द्वारा हैकर्स किसी भी आईफोन पर नियंत्रण प्राप्त सकते हैं। जिसके बाद यूजर्स न तो अपने फोन से कॉल और एसएमएस कर सकेंगे और न ही इंटरनेट का उपयोग कर पाएँगे।
विशेषज्ञों का कहना है एप्पल ने जो जानकारी अपने ब्लैक हैट में दी है वो हैकर्स के लिए आईफोन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सॉफ्टवेयर बनाने के लिए पर्याप्त है।