Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एचपी आईपैक 500

Advertiesment
हमें फॉलो करें एचपी आईपैक 500
webdunia
PRPR
जीएसएम मोबाइल की श्रेणी में हॉलेट-पैकेट आईपैक 500 आईपैक स्मार्ट फोन भी एक शानदार पेशकश है। इस साल के अंत तक लांच होने वाली एचपी की यह पेशकश अब तक की पहली विंडोज मोबाइल पेशकश है।

एचपी सेलफोन की इस पेशकश में कीबोर्ड के साथ-साथ टचस्क्रीन सुविधा भी उपलब्ध है। इतना ही नहीं, वॉयस आईपी सुविधा के साथ इस फोन में ग्राहकों के लिए ई-मेल सेवा, माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर और आउटलुक मोबाइल की सुविधा भी उपलब्ध है।
विशेषताएँ-
1.3 मेगापिक्सेल कैमरा, ब्लूटूथ, 64 एमबी मेमोरी स्टोरेज और जीएसएम व जीपीओरएस सुविधाएँ।
webdunia


साथ ही इसकी 1.3 मेगापिक्सेल कैमरा, ब्लूटूथ, 64 एमबी मेमोरी स्टोरेज और जीएसएम व जीपीओरएस जैसी सुविधाओं ने इसमें चार चाँद लगा दिए हैं।

तो क्यों न एक बार इस फोन के साथ अपने व्यक्तित्व को भी स्मार्ट लुक दें?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi