Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोकिया के नए N सीरीज़ फोन

हमें फॉलो करें नोकिया के नए N सीरीज़ फोन
PRPR
नोकिया ने हाल ही में अपने दो नए N सीरीज़ फोन लांच किए हैं। N सीरीज़ में जो दो नए नाम शामिल हुए हैं, वे हैं- N79 और N85

N79 में जीपीएस सपोर्ट के साथ, ए-जीपीएस सपोर्ट की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इसमें मैप और जीओ टैगिंग की सुविधा भी दी गई है, जो जीपीएस के माध्यम से काम करेगी

इसके साथ ही इसमें 5एमपी ऑटो फोकस कैमरा भी है, जिसमें ड्यूअल एलईडी फ्लैश है।इस हैंडसेट में 3जी के साथ एचएसडीपीए और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी है।

इसमें डाटा ट्रांसफर के लिए ब्लुटूथ की सुविधा भी दी गई है। नेकिया N79 में 2.4 इंच की टीएफटी स्क्रीन है जिसका रिसोल्यूशन 240x320 पिक्सल है। इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के लिए भी स्लॉट दिया गया है।
  नोकिया ने हाल ही में अपने दो नए N सीरीज़ फोन लांच किए हैं। N सीरीज़ में जो दो नए नाम शामिल हुए हैं, वे हैं- N79 और N85। N79 में जीपीएस सपोर्ट के साथ....      


नोकिया N85, नोकिया N81 का एक अपग्रेडेड मॉडल है। इस फोन को मुख्यत: गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

इस फोन में 2.6 इंच की टीएफटी स्क्रीन है। इसमें N-gage गेमिंग की सुविधा के साथ एफएम ट्रान्स्मीटर भी लगाया गया है।

नोकिया N85 में 5 मेगापिक्सल ऑटो फोकस कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें जीपीएस और ए-जीपीएस की सुविधा भी दी गई है
नोकिया के ये शानदार फोन अक्टूबर तक उपलब्ध हो पाएँगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi