Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘रमैया वस्तावैया’ में दिखूंगी नए रूप में: श्रुति हासन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉलीवुड

फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली श्रुति हासन की नई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। प्रभुदेवा की सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘नुव्वोस्तनंते नेनोद्दांताना’ की रीमेक फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ शहर के लड़के और गांव की लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है। श्रुति के लिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए शायद इससे अच्छी कोई फिल्म नहीं हो सकती थी।

PR
PR

श्रुति ने कहा कि मुझे पहले से फिल्म की कहानी और चरित्रों के बारे में पता था। फिल्म को दक्षिण के दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। इसके अलावा, इसके निर्देशक प्रभुदेवा थे, जो दर्शकों की पसंद से बखूबी वाकिफ हैं। इन सभी बातों ने मुझमें फिल्म को लेकर आत्मविश्वास जगाया। निर्माता कुमार तौरानी भी रमैया वस्तावैया से अपने बेटे को लांच करने जा रहे थे इसलिए मैं इसका हिस्सा बनना चाहती थी।

श्रुति ने बताया कि इस फिल्म में काम करने की एक और वजह इसका रोमांस पर अधारित होना है। उन्होंने कहा कि इसके ट्रेलर्स को दर्शकों द्वारा मिला शुरूआती रिस्पांस भी शानदार है। दक्षिण के दर्शक तो मुझे गांव की लड़की के रूप में देख चुके हैं मगर हिंदी फिल्मों के दर्शक पहली बार मुझे इस रूप में देखेंगे। श्रुति ने अपने सह अभिनेता गिरीश कुमार की भी बहुत तारीफ की है। उन्होंने कहा कि गिरीश का स्वभाव ही कुछ ऎसा है जो एक अच्छा अभिनेता बनने के लिए जरूरी है। वे शांत रहते हैं और अपने काम को सही ढंग से करते हैं जो एक नवागत अभिनेता के लिए बेहद जरूरी होता है।

कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हासन को निखिल अडवानी की आने वाली फिल्म ‘डी डे’ से भी बहुत उम्मीद है। डी डे में वे कराची की वेश्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि डी डे में मेरा किरदार रमैया वस्तावैया से पूरी तरह अलग है। वेश्या का किरदार अधिक चुनौतीपूर्ण व दमदार होने के साथ ही कुछ ऎसा है जो लोग मुझसे उम्मीद भी नहीं कर सकते।

कई तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी श्रुति को तमिल फिल्म ‘जननी’ में निभाया किरदार सबसे ज्यादा पसंद है। श्रुति ने कहा कि इस फिल्म में मेरा किरदार 16 वर्ष की उम्र से शुरू होता है। शादी होने के बाद वह विधवा हो जाती है। यह किरदार निभाना मेरे लिए अलग अनुभव था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे इस किरदार से निकलने में लंबा वक्त लगा था।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi