महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। जहां गरीब दाल-रोटी से मोहताज हो रहा है, वहीं प्याज के बढ़ते भावों ने बगैर काटे उनकी आंखों में आंसू ला दिए हैं।
आपके लिए पेश हैं प्याज की बढ़ती कीमतों पर कुछ चटपटे चुटकुले -
झगड़ालू पत्नी (पति से)- जिनके मकान शीशे के होते हैं,
....
...
वे दूसरों पर प्याज नहीं उछलते...।
*****
एक दोस्त (दूसरे से)- मेरे पास गाडी़ है, बंगला है, रुपया है, पैसा है, बैंक बैलेंस है...।
....
....
तुम्हारे पास क्या है?
...
...
दूसरा दोस्त- मेरे पास प्याज है!
मां (पड़ोसन से)- मेरे करण-अर्जुन आएंगे...
...
...
....एक किलो प्याज लाएंगे।
भिखारी- आज भी मैं फेंके हुए पैसे नहीं उठाता हूं…पर...,
...
...प्याज हो तो बात अलग है...।
दुकानदार- ये पांच किलो प्याज जब आदमी लेता है ना…
...
...
ग्राहक- तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है...!