1. प्यारी मां, सबसे न्यारी मां, धरती पर भगवान है मां
दिल के दरवाजे खोलती मां, जीवन जीना सिखाती मां
2. प्रकृति का श्रंगार है मां, बच्चों का दुलार है मां
जीवन संरचना का आधार है मां, अल्लाह है मां
3. मां के लिए बच्चा सबसे अच्छा, बड़ा हो जाए तो बच्चा
मां का प्यार दुलार सबसे अच्छा, मां के लिए मैं रहूंगा हमेशा बच्चा
4. सीधा-साधा भोला-भाला मैं ही सबसे अच्छा हूं
कितना भी हो जाऊ बड़ा मां मै आज भी तेरा बच्चा हूं
5. ऊपर वाले हमेशा दुआओं में यही मांग हो
मां के बिना कोई घर न हो और कोई मां बेघर न हो
6. मां देती है जीवन को प्राण, मां के बिना सूना है जहान
मां करती जीवनदान, हमेशा करना कन्यादान
7. मां का दिल मत दुखाना, जीवन में सबकुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
खुश रखा करो मां को फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
8. खुद अपने हिस्से का हमें खिलाती मां
चोट हमें लगे, खुद रोने लगती मां
9. मां न होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
10. मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना, मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं