Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बालकवि बैरागी की कविता : जब भी बोलता हूं 'मां'

हमें फॉलो करें बालकवि बैरागी की कविता : जब भी बोलता हूं 'मां'
जब भी लिखता हूं 'मां'
तो लेखनी सरल और सारस्वत शस्त्र
हो जाती है।
कलाई में कंपन नहीं होता
वो हो जाती है कर्मठ
उंगलियां दिपदिपाने लगती हैं
मानो गोवर्द्धन उठा लेंगी।
 
जब भी बोलता हूं 'मां'
जबान से शब्द नहीं
शक्ति झरती है
खिल जाता है ब्रह्म कमल
भाषा वाणी हो जाती है
और वाणी? वाणी हो जाती है दर्शन।
 
जब भी सोचता हूं मां के बारे में
हृदय देवत्व से भर जाता है
अन्तर का कलुष मर जाता है।
याद आता है उसका कहा-
'बेटा! ईश्वर ने जीभ और हृदय में
हड्डियां नहीं दीं।
क्यों?
फिर समझाती थी
'जीभ से कोमल और मीठा बोलो
हृदय से निश्छल और निर्मल सोचो।'
मैं वात्सल्य और ममता से छलछलाती
उसकी कल्याणी आंखों में
खुद को देखता रह जाता।
फिर
अपने अमृत भरे वक्ष को
आंचल से ढंकती हुई मुझे
ममता-वात्सल्य और आंचल का
अर्थ समझाती
कर्म-कर्मठता-पुरुषार्थ-परमार्थ
पुण्य और परिश्रम का पाठ पढ़ाती
अपनी गाई लोरियों में
जागरण में छिपे मर्म को
नए सिरे से गाकर सुनाती।
मैं अबोध होकर सुनता रहता।
'घर' और 'मकान ' का फर्क बताती
'विवाह' और 'विश्वास' का भेद सुनाती
'परिवार' और 'गृहस्थी' की गूढ़ ग्रंथियां सुलझाती।
 
जीतने पर इतराना नहीं
हारने पर रोना नहीं
गिरने पर धूल झटककर 
फिर से उठ खड़े होना सिखाती
'लक्ष्य' और 'आदर्श' का फासला
तय करवाती।
 
मेरी डिग्रियों पर अपना दीक्षांत (दीक्षान्त) लिखती
कम बोले को ज्यादा समझने की 
कला बताती।
पेड़-पत्तों और जड़ों का रिश्ता
धरती और आसमान से जोड़कर
मौसम और ऋतु से
आयु का गणित जोड़ती
मुझे भीतर तक मथ देती
मेरी नासमझी की बलैया लेती
मैं समझने की कोशिश में
अवाक सुनता रहता।
 
एक दिन उसने सवाल किया
'बता! मां के दूध को अमृत क्यों कहा?'
मैं चुप।
वो खिलखिलाकर बोली
'अमृत का स्वाद किसी को पता नहीं
क्योंकि उसे किसी ने पिया या चखा नहीं।
मां के दूध को अमृत कहा ही इसलिए कि
उसे पीने वाले भी उसका स्वाद नहीं जानते।
ज्यों ही मुझे लगा कि
तुझे उसमें स्वाद आने लगा है
मैंने अपनी छातियों से तुझे दूर कर दिया था
बता! तब मेरे दूध का स्वाद कैसा था?'
 
मैंने चुप्पी तोड़ी- कहा
अमृत जैसा था।
वह खिलखिलाती रही
मैं हंसता रहा
मेरा सिर उसकी गोदी में था
वह आशीष देती रही
मेरे बाल सहलाती रही
उसकी आंखों से टप-टप टपकते आंसू
मेरे ललाट पर गिरकर
विधाता के लिखे मेरे भाग्य लेख को धो रहे थे
आकाश में चक्कर लगाते देवदूत
इस दृश्य पर न्योछावर हो रहे थे।
 
पिताजी कहते थे
तेरी मां निरक्षर जरूर है
पर अपढ़ नहीं है
जब तक वो तेरे पास है
तब तक तेरे जीवन में
कोई गड़बड़ नहीं है।
एक साकार समूचा सशरीर
ईश्वर होती है मां
अपने बच्चों के लिए ही
जागती और सोती है मां
अपने सपनों में भी वह
तुम्हारा और केवल तुम्हारा
सुखी भविष्य देखती है
यह मत सोचो कि वह
तुम्हारे और मेरे लिए
बस दो-चार रोटियां सेंकती हैं।
यहां साक्षात भगवान भी
मां की कोख और उसके
पेट से जन्म लेता है
वह भी मां के ऋण से उऋण
नहीं होता है।।
तेरी मां तेरा स्वर्ग है
मैं बस उस स्वर्ग का द्वारपाल
तू अपनी जीवन यात्रा का आदर्श तय कर
और अपने लक्ष्य को सम्हाल।
 
आज बिलकुल अकेला मैं
सोचता हूं
हाथ तो भगवान ने मुझे बस
दो ही दिए हैं
पर मातृ-शक्ति मेरी मां ने
कितने शस्त्र दे दिए हैं
मेरे इन दो हाथों में
इन्हें आजमाऊंगा मैं अपने जीवन संग्राम में
इन्हें नहीं घुमाऊंगा
किन्हीं जुलूसों और बारातों में। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ह्दयनारायण दीक्षित : राजपथ पर एक बौद्ध‍िक योद्धा