Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यू ईयर पर लें 7 नए संकल्प, वर्ष 2025 में पलट जाएगी किस्मत

हमें फॉलो करें न्यू ईयर पर लें 7 नए संकल्प, वर्ष 2025 में पलट जाएगी किस्मत

WD Feature Desk

, मंगलवार, 31 दिसंबर 2024 (18:26 IST)
New Year 2025: नया वर्ष प्रारंभ शुरु हो गया है। यदि आप चाहते हैं कि नया वर्ष आपके लिए शुभ और सफलता भरा हो तो आपको पुरानी बुरी आदतों को त्यागकर नए संकल्प लेने की जरूरत है। हम अपनी अतीत को भूलकर नए भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं तो हमें शुभ संकल्प और विचारों के साथ नववर्ष का स्वागत करना चाहिए। आओ जानते हैं कि नववर्ष में हम कौन से 7 संकल्प ले सकते हैं।ALSO READ: Astrology 2025: 1 जनवरी से सतर्क रहें इन 4 राशियों के लोग, 2025 में करें 3 उपाय
 
1. पेंडिंग कार्य करेंगे पूर्ण : यह भी संकल्प लें कि हमने पिछले वर्ष जिन कार्यों को किन्हीं कारणवश पूर्ण नहीं किया था तो हमें अपने उन पेंडिंग कार्यों को हम जल्द से जल्द पूर्ण करेंगे। किसी भी कार्य को लंबे समय तक टालते रहने से जीवन में असफलता ही हाथ लगती है।
 
2. धन की करेंगे बचत : वर्ष 2025 में धन की बचत सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष में अनिश्‍चितता का दौर रहने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए धन की बचत जरूरी है। इस वर्ष हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए कि हम फिजूलखर्ची बिल्कुल भी नहीं करेंगे और जितना हो सकते हम धन की बचत करेंगे। बचत किया हुआ धन ही संकट काल में काम आता है।ALSO READ: 2025 की न्यू ईयर पार्टी में दिखें सबसे खास : जानिए परफेक्ट आउटफिट्स और स्टाइल आइडियाज
 
3. कोई नया काम करेंगे : यह भी संकल्प लेना जरूरी है कि हम इस वर्ष ऐसा कोई भी नया काम प्रारंभ करेंगे जो हमारे जीवन को बेहतर बनाता हो। जैसे एक नई भाषा सिखना, नया कारोबार प्रारंभ करना, कोई प्रॉपर्टी खरीदना या आय के नए सोर्स विकसित करना। यह भी हो सकता है कि आप कोई ऐसा हुनर सीखें जो आपके काम आए।
 
4. प्रार्थना या ध्यान करें : प्रार्थना जरूरी है तभी आप अपने लक्ष्य को साधने में खुद को मजबूत महसूस कर पाएंगे। प्रतिदिन नियम से संध्यावंदन के अंतर्गत प्रार्थना, पूजा, पाठ या ध्यान करें। इससे मन में जहां सकारात्मक भाव विकसित होते हैं, आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन के संघर्ष में साहस बढ़ता है वहीं यह शरीर को भी निर्मल बनाए रखने की क्षमता रखता है।ALSO READ: Shani Gochar 2025 : वर्ष 2025 में किन राशि के जातकों पर रहेगी साढ़ेसाती व ढैय्या
 
5. बुरी आदत झोड़ने का संकल्प लें: यदि आप में झूठ बोलने, शराब पीने, ब्याज का धंधा, तंबाकू खाने, पराई स्त्री के साथ संबंध आदि की आदते हैं तो इस वर्ष अपनी बुरी आदतें छोड़ने का संकल्प लें। बुरी आदतों से हमारा जीवन नष्ट हो जाता है। इससे परिवार के अन्य सदस्य के जीवन पर भी प्रभाव पड़ता है। वर्ष 2025 बहुत ही संघर्ष भरा है इसलिए अभी से बुरी आदते छोड़ दें।
 
6. परिवार के सदस्यों से करें प्रेम : अपने परिवार के सभी सदस्यों से प्रेम करें, उन्हें सम्मान दें और अपना क्वालिटी टाइम उनके साथ बितएं, क्योंकि वे आपके लिए हैं और आप उनके लिए हो। आपको अपने माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, भांजा-भांजी, भतीजा-भतीजी, काका-काकी, मामा-मामी, नाना-नानी, दादा-दादी और पति या पत्नी को महत्व देना चाहिए।ALSO READ: January 2025: क्यों खास होता है जनवरी का महीना?
 
7. सेहत का रखें ध्यान : इसके लिए सेहत का चंगा रखना बहुत जरूरी हो चला है तभी तो जीवन में कोई लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। ऐसे में आप संकल्प लें कि में अपनी सेहत के लिए उत्तम भोजन करूंगा। समयानुसार व्रत भी रखूंगा और कसरत भी करूंगा।  व्यायाम के अभ्यास से ही सबकुछ बदलता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ayurvedic Skincare : बिना केमिकल के ऐसे पाएं त्वचा की नमी और निखार