खंडाला : वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय
कुदरती खूबसूरती से भरपूर महाराष्ट्र के हिल-स्टेशन
वैसे तो भारत के कई हिस्से प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से बेहद खूबसूरत और समृद्ध माने जाते हैं लेकिन जब बात महाराष्ट्र की हो, तो यहां कुदरती सुंदरता के साथ सैलानियों के लिए पर्यटन का खजाना भरा पड़ा है।
यहां सैलानी चाहें तो मुंबई, पुणे जैसे महानगरों की शहरी जिंदगी और नाइट लाइफ का मजा ले सकते हैं। वहीं नासिक, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, अष्ट विनायक, सप्तश्रृंगी गढ़, शिर्डी जैसे धार्मिक स्थलों की यात्रा का पुण्यलाभ ले सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि पहाड़ों पर जाकर प्रकृति के बीच वक्त बिताया जाए, तो इसके लिए माथेरान, लोनावला, खंडाला, महाबलेश्वर जैसे पहाड़ी इलाकों का भी लुत्फ ले सकते हैं यानी हर तरह के पर्यटन के लिए उपयुक्त है महाराष्ट्र की सैर। आइए चलते हैं महाराष्ट्र में हिल स्टेशन की सैर पर।
खंडाला : वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय -