Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली से मनाली की बजट ट्रिप ऐसे करें प्लान, जानिए ट्रेवल से लेकर घूमने तक सभी जरूरी बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली से मनाली की बजट ट्रिप ऐसे करें प्लान, जानिए ट्रेवल से लेकर घूमने तक सभी जरूरी बातें

WD Feature Desk

, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (17:51 IST)
Delhi To Manali Budget Trip: मनाली की हसीन वादियां, हिमालय के सुंदर पहाड़, पैंटिंग जैसे सुंदर दृश्य और मॉल रोड का रंगीन बाजार, ये सब मिलकर हिमाचल के इस खूबसूरत शहर को देश का एक महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। साथ ही मनाली देश का चहीता हनीमून डेस्टिनेशन भी है। कपल्स के लिए ये शहर सपनों की दुनिया का दूसरा नाम है। हर साल बड़ी संख्या में नए शादीशुदा जोड़े और टूरिस्ट मनाली जाते हैं। अगर आप भी अपने परिवारके साथ मनाली जाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको वह सभी जानकारी देंगे जो आपकी बना ले ट्रिप को सुगम आरामदायक और शानदार बनाएंगी। 

दिल्ली से मनाली कैसे पहुंचें?
यदि आप बजट में मनाली पहुंचाना चाहते हैं तो हिमाचल रोडवेज और प्राइवेट बसों के माध्यम से पहुंच सकते हैं।दिल्ली से मनाली हिमाचल रोडवेज बस का प्रति व्यक्ति किराया करीब 910 रुपये के आसपास होता है। वहीं वोल्वो एसी बस का किराया 1500-2000 रुपये के बीच में होता है। अगर आप प्राइवेट वोल्वो एसी बस से मनाली जाते हैं तो बस आपको प्राइवेट बस स्टैंड तक ले जाती है। यह जगह शहर से करीब चार से पांच किलोमीटर दूर है जहां से टैक्सी या कैब लेकर आपको मनाली शहर तक जाना होता है। वहीं हिमाचल रोडवेज की बस आपको मनाली सरकारी बस स्टैंड लेकर जाती है, जो ठीक मॉल रोड के बगल में मौजूद है।

मनाली के लिए होटल बुक कैसे करें, कितना होगा किराया 
अगर आप मनाली पहुंचकर सीधे अपने होटल जाकर आराम करना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन बुकिंग सबसे सही विकल्प है। अगर आप ऑनलाइन होटल बुक करते हैं, तो बिल के साथ स्टेट टैक्स, सेंट्रल टैक्स, जीएसटी आदि कई टैक्स पे करना होता है। लेकिन आप मनाली पहुंचकर भी होटल रूम किराए पर ले सकते हैं। मनाली में ₹800 से लेकर ₹4000 तक रूम उपलब्ध होते हैं। आप अपने बजट के अनुसार रूम बुक कर सकते हैं।

मनाली में कितना होगा खाने पर खर्च
वैसे तो मनाली के माल रोड पर बहुत सारी होटल और रेस्टोरेंट है जहां आप स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं। लेकिन माल रोड पर आपको महंगे रेस्टोरेंट मिलेंगे वहीं अगर आप माल रोड के पीछे वाली गली में जाकर खाना खाते हैं तब भी आपको स्वादिष्ट भोजन तुलनात्मक रूप से सस्ता मिल जाएगा।

कैसे घूमें मनाली
अगर आप परिवार के साथ हैं तो मनाली घूमने के लिए आप प्राइवेट टैक्सी ले सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर है दोस्तों के साथ मनाली घूमने गए हैं तो मनाली की लोकल जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए आप बाइक भी रेंट पर ले सकते हैं। बाइक का किराया करीब 500 रुपये के आसपास होता है। मनाली में आप सोलांग वैली से लेकर अटल टनल और सिस्सू जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 
____________

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंसाफ नहीं साफ करने आया सिकंदर, सलमान खान की फिल्म का धांसू टीजर रिलीज