Tulip garden opening date 2025: कश्मीर में गर्मी की शुरुआत के साथ ही नए पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है। इस समय आगंतुकों के लिए सबसे पहले एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन को खोला जाता है। ये ट्यूलिप गार्डन श्रीनगर में डल झील के किनारे जबरवान की पहाड़ियों के बीच स्थित है जिसे 26 मार्च को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा। पर्यटकों के लिए ट्यूलिप गार्डन इस दौरान पर्यटक यहां 74 किस्म के लाखों ट्यूलिप्स का शानदार नजारा देख सकेंगे। गर्मी के सीजन में कश्मीर जाने वाले पर्यटकों के लिए श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन मुख्य आकर्षणों में से एक होता है।
ट्यूलिप गार्डन का एंट्री शुल्क और समय
ट्यूलिप गार्डन का एंट्री शुल्क काफी बजट में रखा गया है। गार्डन में एंट्री के लिए वयस्कों के लिए ₹100 और बच्चों के लिए ₹50 का टिकिट लेना होगा। ट्यूलिप गार्डन सप्ताह में हर दिन सुबह 9 से शाम को 7 बजे तक खुला रहता है। हालांकि यह कश्मीर के मौसम पर भी निर्भर करता है। भीड़ प्रबंधन के लिए टिकट क्यूआर कोड आधारित रहेगी। इसे या तो ऑफलाइन काउंटर से या फिर एयरपोर्ट, टीआरसी, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर लगाए गए किओस्कस (काउंटर) से प्राप्त किया जा सकता है। गेट पर केवल क्यूआर कोड आधारित टिकट दिखानी होगी।
मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
26 मार्च को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस गार्डन को आम जनता के लिए खोलेंगे। इस साल विभाग ने ट्यूलिप के फूलों की 2 नई किस्म को उगाया है। इसके साथ ही बागीचे में ट्यूलिप के फूलों के किस्मों की कुल संख्या बढ़कर 74 हो गयी है। इसके साथ ही बागीचे में कई और तरह के मौसमी फूलों को भी खिलाया गया है, जिसमें डैफोडिल्स, चेरी ब्लॉसम आदि भी शामिल है। लगभग 55 हेक्टेयर के क्षेत्र में फैले ट्यूलिप गार्डन में 17 लाख ट्यूलिप के बल्ब को रोपा गया था, जो लगभग 1 महीने तक चरणबद्ध तरीके से खिलते रहेंगे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने वर्ष 2007 में इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन को तैयार करवाया था। इस गार्डन की शुरुआत नीदरलैंड से मंगाए गये 50000 ट्यूलिप के बल्ब के साथ की गयी थी। धीरे-धीरे जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ़ने लगी और पर्यटक यहां घूमने के लिए आने लगे, बागीचे का आकार बढ़ाने के साथ ही ट्यूलिप के बल्बों की संख्या भी बढ़ायी जाने लगी। अब यह बागीचा अपनी पूरी क्षमता पर पहुंच चुका है। एक अनुमान के अनुसार पिछले साल लगभग 4.65 लाख पर्यटक ट्यूलिप गार्डन में घूमने आए थे और साल 2023 में 3.65 लाख पर्यटक। यहां आने वाले पर्यटकों में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटक ही शामिल होते हैं।
कैसे पहुंचे श्रीनगर ट्यूलिप गार्डन?
यहां पहुंचने के लिए श्रीनगर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SXR) है, जो देश के बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।ट्यूलिप गार्डन की दूरी श्रीनगर एयरपोर्टसे लगभग 18 किमी दूर है, जिसे टैक्सी या लोकल कैब से आसानी से कवर किया जा सकता है। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं आपको जम्मू तवी रेलवे स्टेशन उतरना होगा जो श्रीनगर से लगभग 270 किमी दूर है। वहां से कैब या बस से श्रीनगर पहुंच सकते हैं। अगर आप खुद ड्राइव करके जाना चाहते हैं या बस से ट्रैवल करना चाहते हैं तो नेशनल हाईवे-44 से श्रीनगर आसानी से पहुंच सकते हैं।
विशेष सुझाव
-
देश में इस समय गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है लेकिन मार्च के महीने में कश्मीर में ठंड का मौसम जारी रहता है इसलिए अगर आप ट्यूलिप गार्डन जा रहे हैं तो अपने साथ सर्दियों के कपड़े रखना ना भूले।
-
-
वैसे तो ट्यूलिप गार्डन एक महीने से ज्यादा समय के लिए खुला रहता है लेकिन आफ्टर के कुछ दिनों में जाने लगते हैं इसलिए गार्डन की पूरी खूबसूरती देखना चाहते हैं तो शुरुआत में कुछ दिनों की भीड़ निकल जाने के बाद की ट्यूलिप गार्डन विजिट कर लें।