अजाक्स ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया अपनी जीत, कहा तुरंत आदेश जारी करे सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजाक्स ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया अपनी जीत, कहा तुरंत आदेश जारी करे सरकार

विशेष प्रतिनिधि

, बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (14:38 IST)
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के सरकारी नौकरी में पदोन्नति में आरक्षण के फैसले को (अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ) अजाक्स ने ऐतिहासिक बताते हुए मध्यप्रदेश सरकार से इसे तुरंत लागू करने की मांग की है। अजाक्स के प्रांतीय महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण में प्रमोशन संबंधी बाधा खत्म हुई, अब मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान को तत्काल पदोन्नति में आरक्षण देना चाहिए।
 
सूर्यवंशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत है, यह ऐतिहासिक फैसला है। महासचिव ने कहा कि मुख्‍यमंत्री का धन्यवाद जिन्होंने कहा था कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।
 
आरक्षण के मुद्दे पर सपाक्स के विरोध पर सूर्यवंशी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सपाक्स 10-12 प्रतिशत हैं जबकि हम 40 प्रतिशत हैं। सपाक्स के चुनाव में आने पर सूर्यवंशी ने कहा कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
 
अजाक्स के चुनाव में उतरने के सवाल पर कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे। हम आरक्षण देने वालों को ही वोट और सपोर्ट करेंगे। सूर्यवंशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद बैरियर खत्म हो गए हैं, मध्यप्रदेश सरकार को आचार संहिता लागू होने से पहले तुरंत कर्मचारियों की पदोन्नति देनी चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोबाइल चार्ज करने के लिए यात्री ने की विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश