भोपाल। मध्यप्रदेश में वोटिंग के बाद ईवीएम की सुरक्षा और उससे छेड़छाड़ की कथित खबरों के बीच एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
भोपाल के डीजी होमगार्ड मुख्यालय के कैंटीन में बड़ी संख्या में सील बंद लिफाफे में डाक मत पत्र मिले हैं। पुलिस मुख्यालय में बनी होमगार्ड कैंटीन में डाक मत पत्र मिलने की खबर से चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक मशीनरी में हड़कंप मच गया है।
भोपाल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा घाडगे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि डाक मत पत्र में पार्टी विशेष के मत पत्र को बाहर फेंक दिया गया, वहीं पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूरे मामले की शिकायत की है।
डाक मत पत्र मिलने की सूचना के बाद मौके पर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। खुले में मिले डाक मत पत्र में अधिकांश गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के हैं, जिन पर रिटर्निंग अधिकारी की मोहर लगी है, वहीं होमगार्ड ऑफिस के अधिकारियों के मुताबिक कहीं कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है।
डाक मत पत्र 1 दिसंबर को दफ्तर में आए थे, जिन्हें कर्मचारियों को दिए जाने थे। इनमें से कुछ कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर राजस्थान गए हुए हैं। इसलिए ये डाकमत पत्र वहां रखे हुए थे। कांग्रेस पूरे मामले को लेकर आज चुनाव आयोग से शिकायत करेगी।