Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'शिवभक्त' राहुल गांधी करेंगे शिव'राज' के खिलाफ शंखनाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'शिवभक्त' राहुल गांधी करेंगे शिव'राज' के खिलाफ शंखनाद

विशेष प्रतिनिधि

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस हिंदुत्व को लेकर खुलकर बीजेपी के सामने आ गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वागत में पार्टी नेताओं ने जो पोस्टर और होर्डिंग भोपाल में लगाए हैं, उनमें राहुल गांधी को शिवभक्त बताया है।
 
भोपाल में राहुल के सभास्थल के पास पार्टी के नगर निगम में पार्षद और गोविंदपुरा से टिकट की दावेदारी कर रहे गिरीश शर्मा की ओर से लगाए गए पोस्टर में राहुल को शिवभक्त बताया गया है।
 
आपको को बता दें कि पिछले हफ्ते ही राहुल कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस लौटे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने राहुल पर जमकर निशाना साधा था, वहीं कांग्रेस 17 सितंबर को भोपाल में राहुल गांधी के कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए शिवराज सरकार के खिलाफ शंखनाद करने जा रही है।
webdunia
पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ का कहना कि राहुल की सभा से पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश आएगा। वहीं बीजेपी राहुल की सभा को लेकर हमलावर हो गई है। बीजेपी का कहना है कि राहुल जहां जहां गए वहां कांग्रेस का क्या हाल हुआ ये सब जानते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के घर से 5 लाख रुपए के आभूषण व 50 हजार रुपए की नकदी चोरी