Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश के 'बाहुबली' शिवराज चौहान, फिर भल्लाल देव कौन...

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के 'बाहुबली' शिवराज चौहान, फिर भल्लाल देव कौन...
, गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (19:06 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिस तरह अकेले चुनावी मोर्चा संभाले हुए हैं उससे उनकी छवि 'बाहुबली' के रूप में सामने आ रही है। लेकिन, एक वीडियो में तो उन्हें हकीकत में बाहुबली बना दिया गया है।
 
इस वीडियो की शुरुआत कांग्रेस काल से शुरू होती है, जिसमें अत्याचार दिखाए जाते हैं। इसके बाद आवाज आती है कि जब-जब पृथ्‍वी पर अत्याचार बढ़ा है, तब-तब लोगों को न्याय दिलाने के किसी योद्धा ने जन्म लिया है। यह योद्धा बाहुबली यानी शिवराजसिंह चौहान हैं। 
webdunia
इसमें शिवराज को कहते हुए दिखाया गया है कि मैं देश के प्रधान सेवक मोदीजी को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं मध्यप्रदेश की जनता के धन और मान की रक्षा करूंगा। इसके लिए यदि मुझे प्राणों की भी आहुति देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटूंगा। 
 
नाटकीय अंदाज में बनाए गए इस वीडियो में सभी मसाले हैं। एक स्थान शिवराज आह्वान करते हैं (संभवत: अपने कार्यकर्ताओं का) कि अपने हाथों को हथियार बना लो और सांसों को आंधियों में बदल दो। वीडियो के एक दृश्य में कमलनाथ और सिंधिया के आपसी मतभेदों को भी दिखाया है, जिसमें कमलनाथ सिंधिया की पीठ में तलवार मारते हुए दिखाई देते हैं। 

webdunia
...फिर भल्लाल देव कौन : इस वीडियो में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के मुखिया और कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को भल्लाल देव की भूमिका में दिखाया गया है। इस बारे में मीडिया से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि अभी कुछ भी बना लो, लेकिन चुनाव में तो जनता ही बनाती और नकारती है। 
 
हालांकि इस वीडियो में गंभीरता कम और हास्य ज्यादा दिखाई देता है। बाहुबली के शरीर के साथ शिवराज का चेहरा कहीं भी मेल नहीं खाता। वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, दिग्विजयसिंह, अजयसिंह आदि को भी दिखाया गया है। यह वीडियो 18 अगस्त को यू-ट्‍यूब पर पोस्ट किया गया है और इसे अब तक 32 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
 
कमेंट भी कम रोचक नहीं : इस वीडियो पर रोचक कमेंट भी देखने को मिले। एक व्यक्ति ने लिखा कि कितने पैसे मिले भाजपा से, जबकि दूसरे ने लिखा 15 साल क्या किया जो इतना दिखावा कर रहे हो। लोगों ने शिवराज के पक्ष में भी लिखा। एक व्यक्ति ने लिखा कि मामा फिर जीतेंगे, जबकि एक अन्य ने लिखा आंधी नहीं तूफान है, शिवराजसिंह चौहान है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'सडन डैथ' में मलेशिया के हाथों हार के साथ भारत का ओलंपिक टिकट का सपना टूटा