Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Behind the scene: शोले के जय और वीरु की तरह लगता है राम और रावण का यह याराना

हमें फॉलो करें Behind the scene: शोले के जय और वीरु की तरह लगता है राम और रावण का यह याराना
webdunia

नवीन रांगियाल

रामायण और इसके क‍िरदार तकरीबन रोज ही ट्व‍िटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। कोई दि‍न ऐसा नहीं होता जब सोशल मीड‍िया पर रामायण के क‍िरदारों की चर्चा नहीं होती।

रवि‍वार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। एक तस्‍वीर देखते ही देखते वायरल हो गई और उसे कई लोगों ने कमेंट और री-ट्वीट कर डाला। मामला था भी बेहद द‍िलचस्‍प।

दरअसल, रामायण राम और रावण के बीच धर्म और अधर्म का युध्‍द था, जाहि‍र है राम और रावण के बीच शत्रुता थी, लेक‍िन अगर ये दोनों कहीं ज‍िगरी यार की तरह हाथ मि‍लाते नजर आए तो क्‍या कहेंगे। या राम और रावण अगर शोले के जय और वीरु के याराने की याद द‍िलाए तो इसे क्‍या कहेंगे।

जी हां, रव‍िवार को ऐसा ही कुछ देखने को म‍िला, ज‍िसमें राम और रावण क‍िसी पक्‍के दोस्‍त की तरह ही नजर आए। देखकर पूरा सोशल मीड‍िया दंग था और खुश भी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे सोशल मीड‍िया पर छा गई। 
दरअसल, रामानंद सागर की रामायण में रावण का क‍िरदार नि‍भाने वाले अरव‍िंद त्र‍िवेदी ने अपने ट्वि‍टर हैंडल से एक तस्‍वीर शेयर की है।

इस तस्‍वीर में राम और रावण क‍िसी पक्‍के यार की तरह हाथ म‍िला रहे हैं। दोनों को देखकर लगता है मानो यह जय और वीरु की जोड़ी हो। लगता है क‍ि जैसे ये बहुत पुराना दोस्‍ताना हो।

अरव‍िंद त्र‍िवेदी ने इस फोटो का कैप्‍शन ल‍िखा है ब‍िहाइंड द सीन। उन्‍होंने इसे अपने ट्व‍िटर अकांउट का कवर फोटो भी बनाया है।
webdunia

इसके बाद क्‍या था देखते ही देखते लोगों ने इस फोटो को शेयर और री-टवीट करना शुरू कर द‍िया। कोई कमेंट कर रहा है तो कोई इसे सोशल मी‍ड‍िया की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो बता रहा है। कई लोग फोटो पर कमेंट कर अरविंद त्रि‍वेदी से बात कर रहे हैं।

खास बात यह है क‍ि फोटो में दोनों ने रामायण वाली ही वेशभुषा पहन रखी है।

कुल म‍िलाकर रवि‍वार को रावण द्वारा राम के साथ अपनी हाथ म‍िलाते फोटो शेयर करना सोशल मीड‍िया पर संसेशन बन गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय तृतीया 2020 : जानिए शुभ मुहूर्त कौन से हैं,इन 3 में से कोई 1 मंत्र चमका देगा आपका सौभाग्य